ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः हर राशन कार्ड पर अगले महीने से 5Kg गेहूं अतिरिक्त मिलेगा, दाल का भी होगा वितरण - श्रीगंगानगर समाचार

श्रीगंगानगर जिले में मई महीने का राशन उपभोक्ताओं को 1 तारीख से दिया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक उपभोक्ता को 5 किलो गेहूं अतिरिक्त और 1 किलो चना दाल प्रति राशन कार्ड पर दिया जाएगा.

sri ganganagar news, ration distribution in sri ganganagar , 1 मई से राशन वितरण, श्रीगंगानगर में राशन वितरण
1 मई से होगा राशन वितरण
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 4:46 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में राशन उपभोक्ताओं को इस महीने के राज्य और केंद्र सरकार के कोटे का गेहूं के साथ चना दाल उचित मूल्य दुकानों पर 1 मई से उपलब्ध करवाया जाएगा. उपभोक्ताओं को बार-बार डिपो पर ना आना पड़े और गफलत की स्थिति ना बने इसलिए जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने मई महीने का गेहूं पहले तारीख से ही वितरित करने का सुझाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया था.

1 मई से होगा राशन वितरण

बता दें कि इसी में पीडीएस के गेहूं वितरण पर चर्चा हुई. पहले प्रस्तावित था कि मई महीने के गेहूं का अप्रैल अंत तक वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इस पर जिला रसद अधिकारी ने अधिकारियों को अवगत करवाया की सभी चना दाल उपलब्ध होने में 5 दिन लगेंगे. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को दाल लेने के लिए दूसरी बार डिपो पर आना पड़ेगा, जिससे आवाजाही बढ़ने से सोशल डिस्टेंसींग नहीं रह पाएगा. इसके लिए 1 मई से ही गेहूं और चना दाल का वितरण राशन डिपूओ पर किया जाना चाहिए.

ये पढ़ेंःखबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली

मई महीने के लिए जिले में राज्य सरकार ने 5,850 मीट्रिक टन और केंद्र सरकार ने 5600 मीट्रिक टन गेहूं निशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध करवाया है. जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि मई माह में जो गेंहु आवंटन होना है. उसके अलावा अतिरिक्त 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य को दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा एक किलो प्रति राशन कार्ड के हिसाब से दाल भी वितरण की जाएगी.

बता दें कि, एक किलो दाल और गेहूं का उपभोक्ताओं को डिपो पर एक साथ वितरण किया जाएगा. पूरे जिले में यह लाभार्थी अंतोदय, स्टेट बीपीएल और खाध सुरक्षा के श्रेणी के रहेंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए उपभोक्ताओं को यूनिट के हिसाब से जिले में मई माह में करीब 56 मीट्रिक टन अतिरिक्त गेंहु वितरण किया जाएगा.

श्रीगंगानगर. जिले में राशन उपभोक्ताओं को इस महीने के राज्य और केंद्र सरकार के कोटे का गेहूं के साथ चना दाल उचित मूल्य दुकानों पर 1 मई से उपलब्ध करवाया जाएगा. उपभोक्ताओं को बार-बार डिपो पर ना आना पड़े और गफलत की स्थिति ना बने इसलिए जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने मई महीने का गेहूं पहले तारीख से ही वितरित करने का सुझाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया था.

1 मई से होगा राशन वितरण

बता दें कि इसी में पीडीएस के गेहूं वितरण पर चर्चा हुई. पहले प्रस्तावित था कि मई महीने के गेहूं का अप्रैल अंत तक वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इस पर जिला रसद अधिकारी ने अधिकारियों को अवगत करवाया की सभी चना दाल उपलब्ध होने में 5 दिन लगेंगे. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को दाल लेने के लिए दूसरी बार डिपो पर आना पड़ेगा, जिससे आवाजाही बढ़ने से सोशल डिस्टेंसींग नहीं रह पाएगा. इसके लिए 1 मई से ही गेहूं और चना दाल का वितरण राशन डिपूओ पर किया जाना चाहिए.

ये पढ़ेंःखबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली

मई महीने के लिए जिले में राज्य सरकार ने 5,850 मीट्रिक टन और केंद्र सरकार ने 5600 मीट्रिक टन गेहूं निशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध करवाया है. जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि मई माह में जो गेंहु आवंटन होना है. उसके अलावा अतिरिक्त 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य को दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा एक किलो प्रति राशन कार्ड के हिसाब से दाल भी वितरण की जाएगी.

बता दें कि, एक किलो दाल और गेहूं का उपभोक्ताओं को डिपो पर एक साथ वितरण किया जाएगा. पूरे जिले में यह लाभार्थी अंतोदय, स्टेट बीपीएल और खाध सुरक्षा के श्रेणी के रहेंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए उपभोक्ताओं को यूनिट के हिसाब से जिले में मई माह में करीब 56 मीट्रिक टन अतिरिक्त गेंहु वितरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.