अजमेर. कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन की स्थिति के दौरान आवश्यक वस्तुओं को लेकर सरकार की ओर से विशेष छूट दी गई थी. इनमें सब्जियां महत्वपूर्ण थी. अजमेर ब्यावर रोड स्थित संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लॉकडाउन के दौरान जिले की जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही थी. लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते बीते 3 दिन सब्जी मंडी बंद कर दी गई.
व्यापारी मंडी बंद करने के पीछे अवकाश का हवाला दे रहे थे. ईटीवी भारत ने संभाग की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी मंडी के बंद हो जाने को लेकर पड़ताल की और वास्तविक सच को सामने लाया. ईटीवी भारत ने अपनी खबर के माध्यम से अवकाश कर बैठे व्यापारी की पीड़ा को शासन और प्रशासन तक पहुंचाया. इसके बाद प्रशासन कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी समिति और व्यापारियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता शुरू हुई और आखिरकार बंद सब्जी मंडी को वापस से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: मंडी सचिव का दावा, कहा- व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रविवार से खोली जाएगी सब्जी मंडी
रविवार शाम से ही सब्जी मंडी शुरू हो चुकी है. वहीं आगरा गेट सब्जी मंडी को भी पटेल स्टेडियम में शुरू किए जाने पर भी सहमति बन गई है. बल्कि इस दिशा में कार्य भी शुरू हो चुका है. ईटीवी भारत ने अपनी खबर में सब्जी मंडी बंद होने से किसानों को हो रहे नुकसान और आम जनता की परेशानी ही बताई थी. ईटीवी भारत की खबर का ही असर है कि प्रशासन ने संजीदगी दिखाते हुए मंडी में समुचित व्यवस्था किए जाने और मंडी को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है. कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी समिति के सेक्रेटरी मदन लाल सैनी ने ईटीवी भारत का धन्यवाद अर्पित किया है.