श्रीगंगानगर. महिलाओं के ओर से गर्भावस्था के दौरान सम्पूर्ण रूप से पौष्टिक आहार नहीं लेने से जन्म लेने वाले नवजात कुपोषण का शिकार हो जाते है. वहीं कुपोषित नवजातों पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी के ओर से शुरू की गई पोषण योजना की जानकारी अब बाल विकास विभाग महिलाओं तक विभिन्न तरीकों से पहुंचाने में जुटा है. इसी क्रम में विभाग के ओर से मनाये जा रहे पोषण माह के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके विभाग कुपोषण को कम करने की मुहिम में जुटा हुआ है.
श्रीगंगानगर ब्लॉक में राष्ट्रीय कुपोषण माह के तहत पोषण मेले के आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, आशा सहयोगिनियों ने विभिन्न प्रकार से पोषण पर चर्चा कर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं बाल विकास परियोजना ब्लॉक श्रीगंगानगर की ओर से पोषण मेले में शहरी और ग्रामीण परियोजनाओं की अनेक कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया.
पढ़ेंः महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पति और उसका दोस्त गिरफ्तार
बता दें कि मेले में विभिन्न तरह के पोषाहार से तैयार व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में तैयार व्यंजनों से प्राप्त होने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में भी कार्यकर्ताओं को बताया गया है. पोषण मेले में विभिन्न कार्यकर्ताओं ने रंगोली के माध्यम से प्रेरणादायक संदेश दिए. वहीं नाटक मंचन से गर्भवती महिलाओं को गर्भवस्था के दौरान किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए इसकी भी जानकारी दी गई.
सीडीपीओ शक्ति सिंह ने बताया कि सितम्बर माह में चलने वाले पोषण मेले में विभिन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाये गए हैं. जिससे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को जानकारी मिल सके, ताकि स्वस्थ्य और पौष्टिक बच्चे को जन्म मिले.
पढ़ेंः अलवर में अब ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे ट्रैफिक मित्र, पुलिस कर रही है भर्ती
पोषण मेले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में उपस्थित समस्त महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई. योजना के तहत समस्त प्रथम गर्भवती महिला का पंजीकरण करवा कर उन्हें पोषण संबंधी पूर्ण जानकारी दी गई. ताकि प्रसव के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो और प्रसव पश्चात भी महिला अपने बच्चे को उचित देखभाल प्रदान कर सके.