सीकर. जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर हपए लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे महापड़ाव के खिलाफ भी अब आंदोलन शुरू हो गया है. इस महापड़ाव के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए हैं और उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर भारतीय और स्वामी मुनि महाराज ने सीकर में कलेक्ट्रेट के बाहर शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू किया. इनका कहना है कि जो आंदोलन चल रहा है उसमें कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव डाला हुआ है और शहर की मुख्य सड़क बंद है, इस वजह से हर दिन हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
उनका कहना है कि हम आंदोलन के खिलाफ नहीं है लेकिन, रास्ता खोल कर इनको महापड़ाव डालना चाहिए. जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं हो. इन्होंने महापड़ाव से कुछ ही दूरी पर अपना अनशन शुरू किया है. अब प्रशासन के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि यह लोग भी आमरण अनशन पर बैठे हैं. फिलहाल प्रशासन और पुलिस इनसे समझाइश में जुटी हुई है.