सीकर. जिले में निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. शनिवार को जिले के 3 निकायों में चुनाव हुआ, जिसमें सीकर शहर में 71.09, नीमकाथाना में 81.52 और खाटूश्यामजी में करीब 87 फीसदी मतदान हुआ.
बता दें कि जिले के 3 निकाय में चुनाव हुआ, जिसमें नीमकाथाना और खाटूश्याम जी नगर पालिका में पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान हुआ. वहीं सीकर शहर में 2 जगह जमकर पथराव हुआ और पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया. इनके अलावा सीकर शहर में सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.
पढ़ें- सीकर में निकाय चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, लाठीचार्ज के बाद कई युवक हिरासत में
सीकर शहर में दोपहर 2 बजे तक बिल्कुल शांति पूर्वक मतदान चला और इसके बाद शहर के कई इलाकों में तनाव होना शुरू हुआ. सबसे पहले वार्ड 16 में स्थित मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में विवाद हुआ और यहां पर 2 पक्षों के बीच लाठियां चल गई. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला शांत करवाया.
वहीं, करीब 3:30 बजे शहर के वार्ड 13 स्थित रोशनगंज मोहल्ले में कांग्रेस प्रत्याशी दिलावर खान और निर्दलीय प्रत्याशी एहसान गोड के समर्थकों के बीच पत्थरबाजी हुई. इसके अलावा सीकर शहर में वार्ड 41 में कांग्रेस प्रत्याशी के कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है. इसके अलावा पूरे शहर में कहीं भी कोई विवाद की खबर नहीं है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
उधर, चुनाव के बाद अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिले भर में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है. वहीं, मतदान के दौरान हुई घटना के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ जगह छिटपुट घटनाएं हुई हैं.