नागौर. जिले में बीते दिनों एक युवक के जेब से अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपये पार कर लिए थे. ऐसे में बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में 3 बदमासों को गिरफ्तार करने में सफलाता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार इस वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी पाली जिले में रास थाना इलाके के कुड़की निवासी रामनिवास बावरी का है, जबकि दो आरोपी पादूकलां थाना इलाके के रियाबड़ी निवासी राकेश उर्फ मनमोहन और रामनिवास है.
इस पूरे में वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि 20 अक्टूबर को भरत सिंह ने एक लाख रुपए चोरी की रिपोर्ट थाने पर दी थी. रिपोर्ट में बताया कि वह जयपुर से जैसलमेर जाने वाली बस में सवार हुआ था. नागौर में किसी कार्य से उतरा, तभी उसकी जेब से रुपए पार हो गए. थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया भरत सिंह रोडवेज बस स्टैंड पर उतरा था. तभी पहले से तैयार खड़े आरोपियों को भरत के जेब में रुपए होने का अंदेशा लग गया. इस पर आरोपी रोडवेज बस में सवार हो गए. जब भरत सिंह उतरा और चढ़ा तभी आरोपियों ने उसके जब से एक लाख रुपए पार कर लिए.
पढे़ंः भीलवाड़ा : लूट और चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश...8 गिरफ्तार, लाखों रुपये का माल बरामद
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी में आरोपी बस में चढ़ते हुए और वारदात के बाद उतरते हुए दिखाई पड़े. साथ ही आरोपी वारदात के बाद वापस रोडवेज बस स्टैंड के भीतर जाते हुए भी दिखाई दिए. एसआई संग्राम ने बताया कि आरोपियों की सीसीटीवी रियाबड़ी थाने के पुलिस कर्मियों को भेजी गई. क्योंकि सर्वाधिक जेब तराशी के आरोपी वहीं के रहने वाले हैं. आरोपियों की वहां के एक पुलिस कार्मिक ने पहचान कर लिया. जिसके बाद उनकी कॉल डिटेल निकाली गई, तो वे वारदात के दिन नागौर बस स्टैंड पर ही थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.