ETV Bharat / city

एक कंटेनर...6 थानों की पुलिस और 100 किलोमीटर तक किया पीछा, जानें पूरा माजरा - पुलिस की मुस्तैदी

नागौर और सीकर जिले की पुलिस शराब तस्करी के शक में जिस कंटेनर का करीब 100 किलोमीटर तक पीछा करती रही, लेकिन उसमें तस्करी की शराब नहीं मिली. कंटेनर में कंबल मिले. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में चालक पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर भागता रहा.

smuggling liquor suspicion, नागौर पुलिस, Nagaur News
शराब तस्करी के शक में नागौर पुलिस ने कंटेनर का किया पीछा, लेकिन मिले कंबल
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:37 PM IST

नागौर. एक कंटेनर में शराब तस्करी के शक ने नागौर और सीकर जिले के 6 थानों की पुलिस की खासी परेड करवा दी. दरअसल, कंटेनर चालक इस दौरान कई नाकाबंदी तोड़कर भागता रहा. ऐसे में पुलिस ने भी उसका मुस्तैदी से पीछा किया. नागौर के साथ ही सीकर जिले की पुलिस भी उसका पीछा करने में लग गई. आखिरकार कंटेनर का टायर फटने पर कंटेनर सीमेंट ब्लॉक की फैक्ट्री में घुस गया. चालक को सीकर के खुड़ के पास से पकड़ कर कुचामन लाया गया, लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में शराब नहीं, बल्कि कंबल भरे थे. फिलहाल, पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: 15 लाख रुपए की ज्वेलरी और जैम स्टोन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि परबतसर के पास एक कंटेनर की एक ट्रक से टक्कर हो गई थी. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कंटेनर चालक अपने दो साथियों को मौके पर छोड़कर कंटेनर लेकर भाग गया. इससे पुलिस को शराब या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी का संदेह हुआ. परबतसर में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई तो चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला. शक और भी पुख्ता होने पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी. मंगलाना टोल नाके पर पुलिस ने एक बार फिर कंटेनर को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, यहां से भी कंटेनर चालक बेरिकेट्स तोड़कर भाग निकला. इसके बाद मेगा हाईवे पर मौलासर, कुचामन और छापरी में भी चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने में सफल रहा और सीकर की तरफ निकल गया.

शराब तस्करी के शक में नागौर पुलिस ने कंटेनर का किया पीछा, लेकिन मिले कंबल

इसके बाद सुदरासन चौकी की नाकेबंदी तोड़कर भागने पर सीकर पुलिस को जानकारी दी गई. लोसल में सड़क के बीच ट्रैक्टर खड़ा किया गया, लेकिन वहां से भी कंटेनर चालक भाग निकला. खुड़ में पुलिस ने सड़क पर एक कंटेनर ही खड़ा करवा दिया, जिससे बचने के प्रयास में नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे चालक ने अपने कंटेनर को सड़क से नीचे उतार लिया. इस पर उसका संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर का टायर भी फट गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कुचामन लेकर आई. कंटेनर को क्रेन की मदद से बुधवार देर रात कुचामन लाया गया. यहां जांच में पाया गया कि कंटेनर में कंबल भरे हुए हैं.

पढ़ें: अजमेर: रिश्वत के मामले में पटवारी सहित तीन गिरफ्तार, 30 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में

प्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि कंटेनर चालक शराब के नशे में था. इसी कारण वो पुलिस को देखकर भाग रहा था. फिलहाल, नशे में कंटेनर दौड़ा रहे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कंटेनर की चपेट में आने से एक महिला की मौत की सूचना भी गलत निकली है.

नागौर. एक कंटेनर में शराब तस्करी के शक ने नागौर और सीकर जिले के 6 थानों की पुलिस की खासी परेड करवा दी. दरअसल, कंटेनर चालक इस दौरान कई नाकाबंदी तोड़कर भागता रहा. ऐसे में पुलिस ने भी उसका मुस्तैदी से पीछा किया. नागौर के साथ ही सीकर जिले की पुलिस भी उसका पीछा करने में लग गई. आखिरकार कंटेनर का टायर फटने पर कंटेनर सीमेंट ब्लॉक की फैक्ट्री में घुस गया. चालक को सीकर के खुड़ के पास से पकड़ कर कुचामन लाया गया, लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में शराब नहीं, बल्कि कंबल भरे थे. फिलहाल, पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: 15 लाख रुपए की ज्वेलरी और जैम स्टोन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि परबतसर के पास एक कंटेनर की एक ट्रक से टक्कर हो गई थी. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कंटेनर चालक अपने दो साथियों को मौके पर छोड़कर कंटेनर लेकर भाग गया. इससे पुलिस को शराब या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी का संदेह हुआ. परबतसर में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई तो चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला. शक और भी पुख्ता होने पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी. मंगलाना टोल नाके पर पुलिस ने एक बार फिर कंटेनर को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, यहां से भी कंटेनर चालक बेरिकेट्स तोड़कर भाग निकला. इसके बाद मेगा हाईवे पर मौलासर, कुचामन और छापरी में भी चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने में सफल रहा और सीकर की तरफ निकल गया.

शराब तस्करी के शक में नागौर पुलिस ने कंटेनर का किया पीछा, लेकिन मिले कंबल

इसके बाद सुदरासन चौकी की नाकेबंदी तोड़कर भागने पर सीकर पुलिस को जानकारी दी गई. लोसल में सड़क के बीच ट्रैक्टर खड़ा किया गया, लेकिन वहां से भी कंटेनर चालक भाग निकला. खुड़ में पुलिस ने सड़क पर एक कंटेनर ही खड़ा करवा दिया, जिससे बचने के प्रयास में नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे चालक ने अपने कंटेनर को सड़क से नीचे उतार लिया. इस पर उसका संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर का टायर भी फट गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कुचामन लेकर आई. कंटेनर को क्रेन की मदद से बुधवार देर रात कुचामन लाया गया. यहां जांच में पाया गया कि कंटेनर में कंबल भरे हुए हैं.

पढ़ें: अजमेर: रिश्वत के मामले में पटवारी सहित तीन गिरफ्तार, 30 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में

प्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि कंटेनर चालक शराब के नशे में था. इसी कारण वो पुलिस को देखकर भाग रहा था. फिलहाल, नशे में कंटेनर दौड़ा रहे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कंटेनर की चपेट में आने से एक महिला की मौत की सूचना भी गलत निकली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.