ETV Bharat / city

'भारत बंद' को RLP का समर्थन, NDA के साथ रहने पर 8 दिसंबर के बाद फैसला - Nagaur MP Hanuman Beniwal

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है. रविवार को बेनीवाल ने पंचायती राज चुनाव के प्रत्याशियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएलपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेगी या नहीं, इस पर 8 दिसंबर के बाद फैसला करेंगे.

RLP supports Bharat Band,  Nagaur News
किसानों के 'भारत बंद' को RLP का समर्थन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:33 PM IST

नागौर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 8 दिसंबर को किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है. पंचायती राज चुनाव 2020 के परिणाम से ठीक पहले नागौर में आरएलपी के प्रत्याशियों की बैठक आयोजित हुई. बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी किसान कानूनों के विरोध में है और केंद्र से कानून वापस लेने की मांग कर रही है.

किसानों के 'भारत बंद' को RLP का समर्थन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को आरएलपी प्रत्याशियों की एक बैठक ली. बैठक में उन्होंने आरएलपी के प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई. बेनीवाल ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में आरएलपी पार्टी तीसरे मोर्चे के रूप में राजस्थान में चुनाव लड़ रही है.

पढ़ें- किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का भी समर्थन, CM गहलोत ने Tweet कर दी जानकारी

बेनीवाल ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद सदस्य और मंडल सदस्य में आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने दावा किया कि पार्टी नागौर जिले में कई जगह मजबूत स्थिति में है और कई जगह आरएलपी पार्टी के प्रधान भी बनेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के प्रत्याशियों पर पूरा भरोसा है, इसीलिए बाड़ेबंदी नहीं की जा रही है. लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों आरएलपी पार्टी से डरी हुई है. यही वजह है कि दोनों अपने-अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी करने में लगी हुई है.

RLP supports Bharat Band,  Nagaur News
आरएलपी प्रत्याशियों की बैठक

'8 दिसंबर के बाद फैसला करेंगे'

सांसद बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी का एनडीए के साथ जो गठबंधन है, उसको लेकर भी आने वाले दिनों में पार्टी के द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने किसान संगठनों के द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि आरएलपी पार्टी भारत बंद का समर्थन करती है. उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों से भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.

बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी पार्टी किसानों की हितैषी पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश में कभी भी किसानों पर कोई भी कानून थोपा जाएगा तो आरएलपी पार्टी उसका पुरजोर रूप से विरोध करेगी.

नागौर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 8 दिसंबर को किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है. पंचायती राज चुनाव 2020 के परिणाम से ठीक पहले नागौर में आरएलपी के प्रत्याशियों की बैठक आयोजित हुई. बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी किसान कानूनों के विरोध में है और केंद्र से कानून वापस लेने की मांग कर रही है.

किसानों के 'भारत बंद' को RLP का समर्थन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को आरएलपी प्रत्याशियों की एक बैठक ली. बैठक में उन्होंने आरएलपी के प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई. बेनीवाल ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में आरएलपी पार्टी तीसरे मोर्चे के रूप में राजस्थान में चुनाव लड़ रही है.

पढ़ें- किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का भी समर्थन, CM गहलोत ने Tweet कर दी जानकारी

बेनीवाल ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद सदस्य और मंडल सदस्य में आरएलपी पार्टी के प्रत्याशी बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने दावा किया कि पार्टी नागौर जिले में कई जगह मजबूत स्थिति में है और कई जगह आरएलपी पार्टी के प्रधान भी बनेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के प्रत्याशियों पर पूरा भरोसा है, इसीलिए बाड़ेबंदी नहीं की जा रही है. लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों आरएलपी पार्टी से डरी हुई है. यही वजह है कि दोनों अपने-अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी करने में लगी हुई है.

RLP supports Bharat Band,  Nagaur News
आरएलपी प्रत्याशियों की बैठक

'8 दिसंबर के बाद फैसला करेंगे'

सांसद बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी का एनडीए के साथ जो गठबंधन है, उसको लेकर भी आने वाले दिनों में पार्टी के द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने किसान संगठनों के द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि आरएलपी पार्टी भारत बंद का समर्थन करती है. उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थकों से भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.

बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी पार्टी किसानों की हितैषी पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश में कभी भी किसानों पर कोई भी कानून थोपा जाएगा तो आरएलपी पार्टी उसका पुरजोर रूप से विरोध करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.