ETV Bharat / city

कोटा: कोविड-19 वार्ड में खराब खाने का मामला, कांग्रेस नेता ने अस्पताल अधीक्षक से की व्यवस्था सुधारने पर चर्चा - कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों को घटिया खाना देने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला ने अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात की और कहा कि मरीजों के खाने में कोई कोताही नहीं बरते. साथ ही अस्पताल की रसोई संभाल रहे कर्मचारियों को क्वालिटी सुधारने के भी निर्देश दिए गए.

कोटा में कोरोना मरीज,  कोटा में कोरोना,  kota news,  etvbharat news,  rajasthan news,  covid-19 ward of kota,  kota viral video case,  कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज
वीडियो वायरल मामला
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 3:46 PM IST

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मरीजों का खराब खाना और अव्यवस्थाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल अस्पताल पहुंचें. इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से मिलकर समस्याओं का समाधान करने को कहा.

राजेन्द्र सांखला ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि अब मरीजों को बेहतर खाना दिया जाएगा. साथ ही आगे किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए किचन के इंचार्ज को पाबंद किया गया है. वहीं आगे अगर ऐसी समस्या आई, तो राज्य सरकार के स्तर से कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला ने अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात की

पढ़ें- कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज के कोरोना संदिग्ध वार्ड में मरीजों को मिल रहा खराब खाना, Video Viral

सांखला ने बताया कि अगर किसी तरह की कोई समस्या है या खाद्य सामग्री की समस्या है, तो सामाजिक संस्थाओं से कहकर भी पूर्ति करवाई जाएगी. मगर किसी भी मरीज के स्वास्थ्य को लेकर इस प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही जो मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया है, उसकी इम्यूनिटी कमजोर रहेगी तो वह वापस कोरोना से ग्रसित हो सकता है.

कोविड-19 वार्ड के खराब खाने का हुआ था वीडियो वायरल

कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के पॉजिटिव से निगेटिव हुए मरीजों ने सोमवार को घटिया खाना बताकर वीडियो वायरल कर दिया था. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सीएस सुशील ने कहा कि अस्पताल प्रशासन लगातार मरीजों को अच्छा खाना दे रहा है. खाने को लेकर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है.

दो-चार लोगों ने खाने से कच्ची रोटी, सब्जी से दाल और पानी को अलग कर पानी की सब्जी बताकर वीडियो वायरल कर दिया. जो गलत बात है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा खाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. अलग से एक प्रभारी खाने के लिए नियुक्त किया हुआ है.

पढ़ें- कोटाः मेडिकल स्टोर संचालक, ATM गार्ड और दिल्ली से लौटा युवक कोरोना संक्रमित

वहीं अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार से किचन का खाना बंद कर दिया है. पॉजिटिव और नेगेटिव मरीजों को भी प्लेट का खाना दिया जा रहा है. जिस मरीज की किचन के खाने की डिमांड होगी उसे किचन का खाना दिया जाएगा. साथ ही अस्पताल प्रशासन को 12 लाख रुपए का बजट खाने का मिल चुका है, जो बाकी बजट है, वह जल्द ही अस्पताल प्रशासन को सरकार की ओर से मिल जाएगा.

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मरीजों का खराब खाना और अव्यवस्थाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल अस्पताल पहुंचें. इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से मिलकर समस्याओं का समाधान करने को कहा.

राजेन्द्र सांखला ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि अब मरीजों को बेहतर खाना दिया जाएगा. साथ ही आगे किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए किचन के इंचार्ज को पाबंद किया गया है. वहीं आगे अगर ऐसी समस्या आई, तो राज्य सरकार के स्तर से कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला ने अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात की

पढ़ें- कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज के कोरोना संदिग्ध वार्ड में मरीजों को मिल रहा खराब खाना, Video Viral

सांखला ने बताया कि अगर किसी तरह की कोई समस्या है या खाद्य सामग्री की समस्या है, तो सामाजिक संस्थाओं से कहकर भी पूर्ति करवाई जाएगी. मगर किसी भी मरीज के स्वास्थ्य को लेकर इस प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही जो मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गया है, उसकी इम्यूनिटी कमजोर रहेगी तो वह वापस कोरोना से ग्रसित हो सकता है.

कोविड-19 वार्ड के खराब खाने का हुआ था वीडियो वायरल

कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के पॉजिटिव से निगेटिव हुए मरीजों ने सोमवार को घटिया खाना बताकर वीडियो वायरल कर दिया था. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सीएस सुशील ने कहा कि अस्पताल प्रशासन लगातार मरीजों को अच्छा खाना दे रहा है. खाने को लेकर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है.

दो-चार लोगों ने खाने से कच्ची रोटी, सब्जी से दाल और पानी को अलग कर पानी की सब्जी बताकर वीडियो वायरल कर दिया. जो गलत बात है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा खाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. अलग से एक प्रभारी खाने के लिए नियुक्त किया हुआ है.

पढ़ें- कोटाः मेडिकल स्टोर संचालक, ATM गार्ड और दिल्ली से लौटा युवक कोरोना संक्रमित

वहीं अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार से किचन का खाना बंद कर दिया है. पॉजिटिव और नेगेटिव मरीजों को भी प्लेट का खाना दिया जा रहा है. जिस मरीज की किचन के खाने की डिमांड होगी उसे किचन का खाना दिया जाएगा. साथ ही अस्पताल प्रशासन को 12 लाख रुपए का बजट खाने का मिल चुका है, जो बाकी बजट है, वह जल्द ही अस्पताल प्रशासन को सरकार की ओर से मिल जाएगा.

Last Updated : Jun 9, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.