ETV Bharat / city

बस स्टैंड पर गश खाकर गिरे बुजुर्ग को सुअरों ने नोंचा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया - Rajasthan Hindi News

कोटा में रोडवेज बस स्टैंड पर एक वृद्ध गश खाकर गिर गया. इस बेहोश पड़े बुजुर्ग पर सुअरों के झुंड ने हमला कर (Old man attacked by pigs in Kota) उसे बुरी तरह नोंचा. लोगों की नजर पड़ी तो वे दौड़े और सुअरों को भगाकर बुजुर्ग को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग की मौत सुअरों के नोंचने से हुई या पहले ही हो चुकी थी अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

Pigs injured old man
सुअरों ने बुजुर्ग पर किया हमला
author img

By

Published : May 29, 2022, 7:21 PM IST

Updated : May 29, 2022, 9:28 PM IST

कोटा. शहर के नयापुरा स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर रविवार को एक बुजुर्ग गश खाकर गिर गया. तभी वृद्ध पर सुअरों के झुंड ने हमला कर (Old man attacked by pigs in Kota) दिया. बुजुर्ग की पहचान झालावाड़ जिले के झालरापाटन इलाके के परोलियावाला गांव निवासी भारत सिंह झाला के रूप में हुई है. बुजुर्ग झालावाड़ की तरफ से आई बस में सवार था.

कर्मयोगी संस्थान के राजाराम जैन जो खुद बस स्टैंड पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि सुअर ने कुछ दिन पहले ही वहां बच्चों को जन्म दिया था. बीते 2 दिनों से सुअर लोगों पर हमले और उन्हें काटने की कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग जिस जगह लघुशंका करने गए थे और बेहोश होकर गिर गए थे, वहां सुअर और उसके बच्चे मौजूद थे. इस दौरान सुअरों के झुंड ने अचेत बुजुर्ग पर हमला कर दिया. सुअरों ने बुजुर्ग के चेहरे को नोंच खाया. वहां खड़े लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल ले गए. वहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया. बुजुर्ग की जेब से कागज और 7 हजार रुपए भी मिले हैं जिनके आधार पर उनकी पहचान हो सकी है.

सुअरों ने बुजुर्ग पर किया हमला

पढ़ें. Tigress Noor Killed Wild Boar in Ranthambore : बाघिन के हमले से वाइल्ड बोर ढेर, रणथम्भौर में अद्भुत दृश्य देख पर्यटक हुए रोमांचित...

चक्कर खाकर गिरा था बुजुर्ग: रोडवेज कार्मिक नासिर अली के अनुसार कुछ लोगों ने बताया कि बुजुर्ग पेशाब करते समय चक्कर खाकर गिर गया था. इस दौरान सुअरों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. जब वे मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. कर्मयोगी संस्थान के राजाराम उन्हें वाहन की सहायता से एमबीएस अस्पताल ले गए. यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

नासिर अली ने ये भी बताया कि बस स्टैंड पर सुअरों को काफी आतंक है. इस संबंध में नगर निगम में लंबे समय से शिकायत की जा रही है, लेकिन सुअरों को यहां से नहीं हटाया गया है. ये सुअर आदमखोर हो गए हैं और आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं.

कोटा. शहर के नयापुरा स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर रविवार को एक बुजुर्ग गश खाकर गिर गया. तभी वृद्ध पर सुअरों के झुंड ने हमला कर (Old man attacked by pigs in Kota) दिया. बुजुर्ग की पहचान झालावाड़ जिले के झालरापाटन इलाके के परोलियावाला गांव निवासी भारत सिंह झाला के रूप में हुई है. बुजुर्ग झालावाड़ की तरफ से आई बस में सवार था.

कर्मयोगी संस्थान के राजाराम जैन जो खुद बस स्टैंड पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि सुअर ने कुछ दिन पहले ही वहां बच्चों को जन्म दिया था. बीते 2 दिनों से सुअर लोगों पर हमले और उन्हें काटने की कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग जिस जगह लघुशंका करने गए थे और बेहोश होकर गिर गए थे, वहां सुअर और उसके बच्चे मौजूद थे. इस दौरान सुअरों के झुंड ने अचेत बुजुर्ग पर हमला कर दिया. सुअरों ने बुजुर्ग के चेहरे को नोंच खाया. वहां खड़े लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल ले गए. वहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया. बुजुर्ग की जेब से कागज और 7 हजार रुपए भी मिले हैं जिनके आधार पर उनकी पहचान हो सकी है.

सुअरों ने बुजुर्ग पर किया हमला

पढ़ें. Tigress Noor Killed Wild Boar in Ranthambore : बाघिन के हमले से वाइल्ड बोर ढेर, रणथम्भौर में अद्भुत दृश्य देख पर्यटक हुए रोमांचित...

चक्कर खाकर गिरा था बुजुर्ग: रोडवेज कार्मिक नासिर अली के अनुसार कुछ लोगों ने बताया कि बुजुर्ग पेशाब करते समय चक्कर खाकर गिर गया था. इस दौरान सुअरों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. जब वे मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. कर्मयोगी संस्थान के राजाराम उन्हें वाहन की सहायता से एमबीएस अस्पताल ले गए. यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

नासिर अली ने ये भी बताया कि बस स्टैंड पर सुअरों को काफी आतंक है. इस संबंध में नगर निगम में लंबे समय से शिकायत की जा रही है, लेकिन सुअरों को यहां से नहीं हटाया गया है. ये सुअर आदमखोर हो गए हैं और आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं.

Last Updated : May 29, 2022, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.