कोटा. मद्रास हाईकोर्ट में गिडाला बाला सूर्य चंद्रा व यूनियन ऑफ इंडिया के मध्य चल रहे कोर्ट केस के चलते ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग राउंड-1 का शेड्यूल संशोधित (Revised schedule of counseling for Round-1 under All India Quota ) कर दिया गया है. इस संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी किया है.
जिसके तहत राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट का परिणाम 29 जनवरी की जगह 1 फरवरी को जारी किया जाएगा. सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट व ज्वाइन करने के लिए 2 से 7 फरवरी तक का समय दिया जाएगा.
पढ़ें. NEET-PG exam के उम्मीदवारों को 'मॉप-अप' काउंसलिंग में शामिल किया जाए : IMA
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने राउंड-1 के संशोधित शेड्यूल में पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से चूके विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग का एक और मौका दिया है. जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. लेकिन स्टूडेंट चाहें तो पहले में फिलअप की गई च्वाइस को एडिट कर दोबारा लॉक कर सकते हैं.
इस तरह से रहेगा रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन व फीस डिपाजिशन: 28 से 30 जनवरी
चॉइसफिलिंग व एडिटिंग: 30 जनवरी रात 11: 55 बजे तक
चॉइस लॉकिंग : 30 जनवरी शाम 4 बजे से रात 11: 55 बजे तक
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 1 फरवरी
रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग : 2 से 7 फरवरी तक