ETV Bharat / city

कोटा: 5 किलोमीटर दूरी का 3500 रुपए मांगा, पुलिस ने एंबुलेंस चालक को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 18, 2021, 4:05 AM IST

कोटा में निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है. चालक 5 किलोमीटर दूरी का 3500 रुपए मांग रहा था.

kota news, Police arrested ambulance driver
पुलिस ने एंबुलेंस चालक को किया गिरफ्तार

कोटा. कोरोना महामारी के दौर में कालाबाजारी करने वाले लोगों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई का रुख अपनाए हुए हैं. आज इसी के चलते पुलिस ने एक एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है, जो कि निर्धारित राशि से ज्यादा की वसूली कर रहा था. मामला विज्ञान नगर थाना इलाके का है, जहां पर पुलिस ने ही एंबुलेंस चालक के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन किया. थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि डकनिया स्टेशन से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने 3500 रुपए की मांग की, इससे कम राशि में वह जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. जबकि परिवहन विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए एंबुलेंस संचालन की दरें तय की हुई है.

यह भी पढ़ें- करौली ACB की कार्रवाई, पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके अनुसार 10 किलोमीटर जाने के लिए करीब 500 रुपए ही राशि तय है और डकनिया तालाब से मेडिकल कॉलेज का नया अस्पताल महज 5 किलोमीटर दूर है. इसके बावजूद भी एंबुलेंस चालक के मरीज को अस्पताल छोड़ने पर तैयार नहीं होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई की. ऐसे में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर चंद्रप्रकाश नागर को गिरफ्तार कर लिया और एंबुलेंस को भी सीज कर दिया है.

813 लोगों पर कार्रवाई कर 98 हजार जुर्माना वसूला

कोटा शहर पुलिस ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सख्ती से आज वाहनों की जांच की है. साथ ही बेवजह शहर की सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की. ऐसे में 397 लोगों का चालान काटा गया है, जबकि 35 वाहनों को जप्त भी इस दौरान किया है. इस दौरान सबसे ज्यादा कार्रवाई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले लोगों के खिलाफ की गई है, जिसमें 737 लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ी है. उन पर 73700 का जुर्माना वसूला गया. बिना मास्क और अनावश्यक घूमने वाले 30 लोगों से 15 हजार और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 46 लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9299 का जुर्माना लिया. इस तरह कोटा शहर पुलिस ने आज 813 के खिलाफ कार्रवाई कर 97900 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं 397 वाहनों का चालान बनाया और 35 वाहनों को जब्त किया गया.

कोटा. कोरोना महामारी के दौर में कालाबाजारी करने वाले लोगों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई का रुख अपनाए हुए हैं. आज इसी के चलते पुलिस ने एक एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है, जो कि निर्धारित राशि से ज्यादा की वसूली कर रहा था. मामला विज्ञान नगर थाना इलाके का है, जहां पर पुलिस ने ही एंबुलेंस चालक के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन किया. थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि डकनिया स्टेशन से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने 3500 रुपए की मांग की, इससे कम राशि में वह जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. जबकि परिवहन विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए एंबुलेंस संचालन की दरें तय की हुई है.

यह भी पढ़ें- करौली ACB की कार्रवाई, पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके अनुसार 10 किलोमीटर जाने के लिए करीब 500 रुपए ही राशि तय है और डकनिया तालाब से मेडिकल कॉलेज का नया अस्पताल महज 5 किलोमीटर दूर है. इसके बावजूद भी एंबुलेंस चालक के मरीज को अस्पताल छोड़ने पर तैयार नहीं होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई की. ऐसे में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर चंद्रप्रकाश नागर को गिरफ्तार कर लिया और एंबुलेंस को भी सीज कर दिया है.

813 लोगों पर कार्रवाई कर 98 हजार जुर्माना वसूला

कोटा शहर पुलिस ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सख्ती से आज वाहनों की जांच की है. साथ ही बेवजह शहर की सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की. ऐसे में 397 लोगों का चालान काटा गया है, जबकि 35 वाहनों को जप्त भी इस दौरान किया है. इस दौरान सबसे ज्यादा कार्रवाई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले लोगों के खिलाफ की गई है, जिसमें 737 लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ी है. उन पर 73700 का जुर्माना वसूला गया. बिना मास्क और अनावश्यक घूमने वाले 30 लोगों से 15 हजार और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 46 लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9299 का जुर्माना लिया. इस तरह कोटा शहर पुलिस ने आज 813 के खिलाफ कार्रवाई कर 97900 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं 397 वाहनों का चालान बनाया और 35 वाहनों को जब्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.