ETV Bharat / city

कोटा: नदी किनारे जुआ खेल रहे नौ जुआरी गिरफ्तार, 3 लग्जरी गाड़ियां जब्त - kathun police station

कोटा में कैथून थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग चंद्रलोई नदी के किनारे खेतों में बैठकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे. इनके पास से 1 लाख 94 हजार 900 रुपए भी बरामद किए हैं.

लग्जरी गाड़ियां जब्त  कैथून थाना  कोटा में जुआरी  crime in kota  kota news  Gamblers in Kota  kathun police station
नौ जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:57 PM IST

कोटा. ग्रामीण पुलिस के कैथून थाने ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जो कि चंद्रलोई नदी के किनारे खेतों में बैठकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे. इनके पास से एक लाख 94 हजार 900 रुपए भी बरामद किए हैं. इसके अलावा मौके से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है. इनमें से आठ आरोपी कोटा शहर के रहने वाले हैं, लेकिन लॉकडाउन अवहेलना करते हुए जुआ खेलने के लिए वह कैथून थाना इलाके में सुनसान चंद्रलोई नदी के किनारे खेतों में पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: चाय की केबिन पर बैठे छोटे भाई को मनाने पहुंचा बड़ा भाई, घर वापस लौटते ही परिवार पर हमला

कैथून थाना अधिकारी महेंद्र मारु ने बताया, मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली थी कि इस तरह से जुआ खेलने के लिए कुछ लोग आए हुए हैं और लग्जरी कारें भी नदी किनारे सुनसान खेत में खड़ी हुई है. इस पर टीम गठित करते हुए उन्होंने दबिश दी. साथ ही सभी आरोपियों को घेरकर पकड़ा. मौके पर ताश के पत्तों पर बाजी लगाते हुए यह नौ लोग मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आए हैं.

लग्जरी गाड़ियां जब्त  कैथून थाना  कोटा में जुआरी  crime in kota  kota news  Gamblers in Kota  kathun police station
3 लग्जरी गाड़ियां जब्त

साथ ही रुपए और तीन कारें भी जब्त की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में बोरखेड़ा इलाके के गायत्री विहार निवासी सुनील गोस्वामी, विवेकानंद नगर निवासी परमेन्द्र शर्मा, संजय नगर स्टेशन निवासी जावेद अली और इरफान, विज्ञान नगर छत्रपुरा निवासी मोहम्मद रफीक, कुन्हाड़ी आदर्श नगर निवासी पंकज कुमार और झालावाड़ नाला मोहल्ला निवासी शाहिद अली शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सिरोही में डकैत गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

हर बार जगह बदल खेलते थे जुआरी

गिरफ्तार किए गए सभी नौ आरोपी शातिर जुआरी हैं, जो कि इसी तरह से सुनसान इलाकों में जाकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हैं. यह हमेशा की तरह ही सुनसान जगह को देखते हैं और वहां, जाकर ताश के पत्तों पर बाजी लगाते हैं, ताकि किसी को उनके बारे में भनक न लगे. इनमें से अधिकांश कोटा शहर और एक झालावाड़ से जुआ खेलने के लिए कोटा पहुंचा था. साथ ही ये लोग लाखों रुपए का जुआ खेलते हैं.

कोटा. ग्रामीण पुलिस के कैथून थाने ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जो कि चंद्रलोई नदी के किनारे खेतों में बैठकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे. इनके पास से एक लाख 94 हजार 900 रुपए भी बरामद किए हैं. इसके अलावा मौके से तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है. इनमें से आठ आरोपी कोटा शहर के रहने वाले हैं, लेकिन लॉकडाउन अवहेलना करते हुए जुआ खेलने के लिए वह कैथून थाना इलाके में सुनसान चंद्रलोई नदी के किनारे खेतों में पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: चाय की केबिन पर बैठे छोटे भाई को मनाने पहुंचा बड़ा भाई, घर वापस लौटते ही परिवार पर हमला

कैथून थाना अधिकारी महेंद्र मारु ने बताया, मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली थी कि इस तरह से जुआ खेलने के लिए कुछ लोग आए हुए हैं और लग्जरी कारें भी नदी किनारे सुनसान खेत में खड़ी हुई है. इस पर टीम गठित करते हुए उन्होंने दबिश दी. साथ ही सभी आरोपियों को घेरकर पकड़ा. मौके पर ताश के पत्तों पर बाजी लगाते हुए यह नौ लोग मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आए हैं.

लग्जरी गाड़ियां जब्त  कैथून थाना  कोटा में जुआरी  crime in kota  kota news  Gamblers in Kota  kathun police station
3 लग्जरी गाड़ियां जब्त

साथ ही रुपए और तीन कारें भी जब्त की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में बोरखेड़ा इलाके के गायत्री विहार निवासी सुनील गोस्वामी, विवेकानंद नगर निवासी परमेन्द्र शर्मा, संजय नगर स्टेशन निवासी जावेद अली और इरफान, विज्ञान नगर छत्रपुरा निवासी मोहम्मद रफीक, कुन्हाड़ी आदर्श नगर निवासी पंकज कुमार और झालावाड़ नाला मोहल्ला निवासी शाहिद अली शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सिरोही में डकैत गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

हर बार जगह बदल खेलते थे जुआरी

गिरफ्तार किए गए सभी नौ आरोपी शातिर जुआरी हैं, जो कि इसी तरह से सुनसान इलाकों में जाकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हैं. यह हमेशा की तरह ही सुनसान जगह को देखते हैं और वहां, जाकर ताश के पत्तों पर बाजी लगाते हैं, ताकि किसी को उनके बारे में भनक न लगे. इनमें से अधिकांश कोटा शहर और एक झालावाड़ से जुआ खेलने के लिए कोटा पहुंचा था. साथ ही ये लोग लाखों रुपए का जुआ खेलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.