कोटा. शहर में आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आते रहते है. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर बोरखेड़ा इलाके में कंचनजंगा मल्टी पार्किंग में खड़ी कार के बोनट में करीब दो से ढाई फिट लंबी जंगली छिपकली "मॉनिटर लिजार्ड" बैठ गई.
वहीं मामले का पता तब चला जब कार मालिक कार को ले जाने आया. इस पर उसकी पूंछ दिखाई दी. इस पर वह घबरा गया और तुरन्त पर्यावरण प्रेमी स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी. सूचना मिलते ही गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब आधा घंटे रेस्कयू कर उसको बाहर निकाला और सुरक्षित जगह छोड़ा गया.
पढ़ेंः वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम कांउसलिंग के एक माह बाद भी नहीं हुआ जारी
पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने बताया कि यह जंगली छिपकली"मॉनिटर लिजार्ड"जो जहरीली नहीं होती और ना ही यह काटती है. उन्होंने कहा कि अक्षर सर्दी ज्यादा होने की वजह से यह बाहर आकर गर्म स्थान देखती है. सम्भवतया कार का बोनट गर्म होगा. इस लिए यह यहां आकर बैठ गई.