ETV Bharat / city

RVPN के 132 केवी GSS परिसर में चल रहा था KEDL ऑफिस, प्रसारण निगम की 3 साल लंबी जद्दोजहद के बाद हुआ खाली - आरपीएनएल ने केईडीएल को खाली करवाया

कोटा में जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल को राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड ने लंबी जद्दोजहद के बाद खाली करवा दिया है. जानकारी के अनुसार जीएसएस में सुरक्षा और भारी करंट प्रवाहित होने के चलते किसी तरह की कोई गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाती है.

kota news, gss campus, कोटा समाचार, जेवीवीएनएल
RVPNL ने 132 केवी GSS परिसर में चल रहा KEDL ऑफिस को करवाया खाली
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:57 AM IST

कोटा. जिले में जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) ने महावीर नगर स्थित राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड के 132 केवी जीएसएस पर ऑफिस संचालित किया हुआ था. जिसे प्रसारण निगम के अधिकारियों ने लंबी जद्दोजहद के बाद खाली करवा दिया है. बताया जा रहा है कि जीएसएस में सुरक्षा और भारी करंट प्रवाहित होने के चलते किसी तरह की कोई गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाती है.

जानकारी के अनुसार आरवीपीएनएल का 132 केवी जीएसएस महावीर नगर में स्थित है, जहां पर जेवीवीएनएल के समय से ही यहां पर कार्यालय संचालित होता था. जिसे फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल ने अपने कब्जे में ले लिया.

RVPNL ने 132 केवी GSS परिसर में चल रहा KEDL ऑफिस को करवाया खाली

बताया जा रहा है कि यहां पर विद्युत बिल जमा करने से लेकर नए कनेक्शन और हर शिकायत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग रोज आते थे. वहीं प्रसारण निगम के अधिकारियों ने इस ऑफिस को खाली करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया था, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से जीएसएस परिसर में सामान्य व्यक्तियों की एंट्री प्रतिबंधित रहती है, ताकि वहां किसी भी तरह का कोई हादसा न हो.

यह भी पढ़ें- कोटा: 24 साल पहले पेट्रोल पंप पर हुई 70 हजार की डकैती का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अफसरों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से करीब 3 साल तक केईडीएल कंपनी का ऑफिस चलता रहा. पिछले दिनों सहायक अभियंता बिंदिया वर्मा ने इस पर ऑब्जेक्शन करते हुए इसे केईडीएल कंपनी से खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की. उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत की गई और उनके निर्देश पर केईडीएल को खाली करने के लिए भी कहा गया.

कोटा. जिले में जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) ने महावीर नगर स्थित राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड के 132 केवी जीएसएस पर ऑफिस संचालित किया हुआ था. जिसे प्रसारण निगम के अधिकारियों ने लंबी जद्दोजहद के बाद खाली करवा दिया है. बताया जा रहा है कि जीएसएस में सुरक्षा और भारी करंट प्रवाहित होने के चलते किसी तरह की कोई गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाती है.

जानकारी के अनुसार आरवीपीएनएल का 132 केवी जीएसएस महावीर नगर में स्थित है, जहां पर जेवीवीएनएल के समय से ही यहां पर कार्यालय संचालित होता था. जिसे फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल ने अपने कब्जे में ले लिया.

RVPNL ने 132 केवी GSS परिसर में चल रहा KEDL ऑफिस को करवाया खाली

बताया जा रहा है कि यहां पर विद्युत बिल जमा करने से लेकर नए कनेक्शन और हर शिकायत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग रोज आते थे. वहीं प्रसारण निगम के अधिकारियों ने इस ऑफिस को खाली करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया था, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से जीएसएस परिसर में सामान्य व्यक्तियों की एंट्री प्रतिबंधित रहती है, ताकि वहां किसी भी तरह का कोई हादसा न हो.

यह भी पढ़ें- कोटा: 24 साल पहले पेट्रोल पंप पर हुई 70 हजार की डकैती का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अफसरों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से करीब 3 साल तक केईडीएल कंपनी का ऑफिस चलता रहा. पिछले दिनों सहायक अभियंता बिंदिया वर्मा ने इस पर ऑब्जेक्शन करते हुए इसे केईडीएल कंपनी से खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की. उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत की गई और उनके निर्देश पर केईडीएल को खाली करने के लिए भी कहा गया.

Intro:जीएसएस में सुरक्षा और भारी करंट प्रवाहित होने के चलते किसी तरह की कोई गतिविधियां भी संचालित नहीं करने दी जाती है, लेकिन कोटा में जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड केईडीएल ने महावीर नगर स्थित राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड के 132 केवी जीएसएस पर ऑफिस संचालित किया हुआ था. जिसे प्रसारण निगम के अधिकारियों ने लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर खाली करवा लिया है.Body:कोटा.
बड़ी क्षमता के जीएसएस में आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहता है. सुरक्षा और भारी करंट प्रवाहित होने के चलते किसी तरह की कोई गतिविधियां भी संचालित नहीं करने दी जाती है, लेकिन कोटा में जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड केईडीएल ने महावीर नगर स्थित राजस्थान प्रसारण निगम लिमिटेड के 132 केवी जीएसएस पर ऑफिस संचालित किया हुआ था. जिसे प्रसारण निगम के अधिकारियों ने लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर खाली करवा लिया है.

जानकारी के अनुसार आरवीपीएनएल का 132 केवी जीएसएस महावीर नगर में स्थित है, जहां पर जेवीवीएनएल के समय से ही यहां पर कार्यालय संचालित होता था. जिसे फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल ने अपने कब्जे में ले लिया.
जिसके बाद से ही वहां पर आवागमन गतिविधियां रहती है. केईडीएल कंपनी के ऑफिस में सैकड़ों लोगों का आना-जाना था. यहां पर विद्युत बिल जमा करने से लेकर नए कनेक्शन और हर शिकायत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग रोज आते थे, लेकिन अब प्रसारण निगम के अधिकारियों की नींद टूटी है. उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. प्रसारण निगम के अधिकारियों ने इस ऑफिस को खाली करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया था, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से जीएसएस परिसर में सामान्य व्यक्तियों की एंट्री प्रतिबंधित रहती है, ताकि वहां किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हो, लेकिन अफसरों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से करीब 3 साल तक केईडीएल कंपनी का ऑफिस चलता रहा. पिछले दिनों सहायक अभियंता बिंदिया वर्मा ने इस पर ऑब्जेक्शन करते हुए इसे केईडीएल कंपनी से खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की. उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत की गई और उनके निर्देश पर केईडीएल को खाली करने के लिए भी लिखा गया.Conclusion:आरवीपीएनएल के स्थानीय अधिकारियों की लंबी जद्दोजहद के बाद केईडीएल कंपनी से कार्यालय को खाली करवा लिया गया है. जिसके बाद कल शाम केईडीएल कंपनी ने अपना ऑफ़िस 132 केवी जीएसएस परिसर से शिफ्ट कर लिया.

बाइट का क्रम

बाइट-- बिंदिया वर्मा, सहायक अभियंता, आरवीपीएनएल
बाइट-- डीके गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, आरवीपीएनएल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.