कोटा. शहर पुलिस ने गौ सेवकों की सूचना पर दो ट्रकों में भरे हुए 120 गोवंश को पकड़ा है. गोवंश ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे और नेशनल हाईवे 27 से गुजर रहे थे. इसकी सूचना कोटा के गोसेवकों को मिली तो उन्होंने हाईवे पर ट्रकों को रुकवाया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी.
इसके बाद उद्योग नगर और अनंतपुरा थाना पुलिस नेशनल हाईवे 27 के कोटा बाईपास पर पहुंचकरक कार्रवाई की. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया है. इन ट्रकों में भरे गोवंश को नगर निगम के कायन हाउस में भेज दिया गया है. साथ ही मामले में एक ट्रक के चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में करीब 6 लोग फरार हो गए हैं.
गोसेवक चेतन पांडे ने बताया कि कुछ लोगों ने हाईवे पर गोवंश से भरा दो ट्रक गुजरता देखा, जो हैंगिंग ब्रिज से बारां की तरफ जा रहे थे. उन लोगं ने दोनों ट्रकों का पीछा कर उसे कोटा बाईपास पर रेलवे ब्रिज के पहले एक ट्रक को रुकवा लिया. हालांकि ट्रक चालक, खलासी और दो अन्य लोग एक ट्रक को लावारिस छोड़कर पहले ही भाग चुके थे. इसके बाद आगे चलकर दूसरे ट्रक को रुकवाया. दोनों ट्रकों में 120 से ज्यादा गोवंश भरे हुए थे.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर और अनंतपुरा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उद्योग नगर थाना पुलिस ने दो आरोपी लियाकत और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. वहीं, तस्कर गोवंश को कहां ले जा रहे थे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश या उत्तर प्रदेश की तरफ इन गोवंश को ले जाया जा रहा था.