ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: पहले सेशन में रिजल्ट नहीं, केवल स्कोर कार्ड जारी करता है NTA... इस तरह समझें रिजल्ट और स्कोरकार्ड में अंतर - etv bharat Rajasthan news

विद्यार्थियों और अभिभावकों को किसी भी परीक्षा चरण के खत्म होने पर परिणाम को लेकर उत्सुकता रहती है, लेकिन जेईई मेन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अंतिम चरण पूरा होने के बाद जारी होता है. पहले सेशन में एनटीए केवल स्कोर कार्ड (JEE MAIN result and score card) ही जारी करता है. इससे विद्यार्थियों को यह समझने में आसानी होती है कि वह अगले सत्र की परीक्षा दे या न दे. परीक्षा परिणाम और स्कोर कार्ड में इस तरह से विद्यार्थी अंतर समझ सकते हैं...

difference between score card and exam result
रिजल्ट और स्कोरकार्ड में अंतर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:30 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Engineering Entrance Exam) जेईई मेन (JEE Main) का आयोजन करती है. JEE Main प्रवेश परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाती है. सामान्य परिस्थितियों में इसका आयोजन जनवरी व अप्रैल में निर्धारित किया गया था, लेकिन पिछले कुछ सालों में कोविड-19 के कारण इसके शेड्यूल में काफी बदलाव हुए हैं. बीते साल 2021 (JEE Main 2021) में इसे 4 चरणों में आयोजित किया गया था और इस साल (JEE Main 2022) इसे दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है. जेईई मेन प्रवेश परीक्षा का जून चरण समाप्त हो चुका है और जुलाई चरण 21 जुलाई से शुरू होना है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थीयों व अभिभावकों को किसी भी परीक्षा चरण के खत्म होने पर परिणाम को लेकर उत्सुकता रहती है, लेकिन यहां यह साफ किया जाना जरूरी है कि जेईई मेन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अंतिम चरण पूरा होने के बाद जारी होता है. इसके पहले के परीक्षा चरणों में संबंधित परीक्षा चरण के केवल स्कोर कार्ड जारी (JEE MAIN result and score card) किए जाते हैं, परिणाम नहीं. इसके आधार पर विद्यार्थी अगले सत्र की परीक्षा दे या नहीं यह भी तय कर सकता है.

एक्सपर्ट देश शर्मा की राय

पढ़ें. JEE MAIN 2022: जून अटेम्प्ट में BE और B.Tech के 4 प्रश्नों में बोनस अंक घोषित... फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार कर सकते हैं स्कोर कार्ड

जेईई मेन 2022 जून का जारी होगा स्कोरकार्ड
देव शर्मा ने बताया कि जून चरण खत्म हो चुका है. इसलिए जून चरण के स्कोर कार्ड ही जारी किए जाएंगे, परीक्षा-परिणाम नहीं. उन्होंने बताया कि स्कोर कार्ड में विद्यार्थी के प्रत्येक विषय और ओवरऑल परसेंटाइल जारी किया जाता है. एनटीए की ओर से इस दौरान स्टेट टॉपर्स व हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची भी प्रकाशित की जाती है. स्कोर कार्ड क्योंकि परीक्षा परिणाम नहीं है, ऐसे में इसके तहत स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक (ALL INDIA RANK) यानी एआईआर जारी नहीं की जाती.

इस साल जेईई मेन 2022 का रिजल्ट जुलाई चरण समाप्त होने के बाद ही जारी किया जाएगा. इसमें स्टूडेंट्स की परसेंटाइल जारी की जाती है. इसमें जिन विद्यार्थियों ने दोनों चरणों की परीक्षा दी है, उनमें से बेस्ट स्कोर की परसेंटाइल जारी की जाती है. परसेंटाइल के आधार पर ऑल इंडिया रैंक (AIR) जारी की जाएगी. इसके साथ ही जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) का कटऑफ भी जारी किया जाएगा जिसके आधार पर ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों को आगामी 28 अगस्त को आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस्ड 2022 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना जाएगा.

पढ़ें. JEE MAIN 2022: ड्रॉप किए गए चारों सवाल मैथमेटिक्स से, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों में NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी

क्यों जरूरी है स्कोर कार्ड जारी करना?
जेईई मेन जून सेशन के स्कोर कार्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों के अलावा बाकी सभी के परफारमेंस में इंप्रूवमेंट की संभावना है. सिर्फ जेईई मेन के आधार पर एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई संस्थानों की इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को जिनका अंक 100 परसेंटाइल से कम है, उन्हें अनिवार्य तौर पर जुलाई सेशन के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

पढ़ें. CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

बीते साल के आसपास रह सकती है कटऑफ परसेंटाइल
देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में सामान्य वर्ग के लिए जेईई एडवांस्ड का कटऑफ परसेंटाइल 87.8992241 था. इस वर्ष भी कट ऑफ लगभग इतना ही रहने की संभावना है. ऐसी स्थिति में थोड़ा सुरक्षित रहते हुए जिन विद्यार्थियों का परसेंटाइल 90 से अधिक है और जिनका उद्देश्य जेईई एडवांस्ड के तहत आईआईटी संस्थानों में प्रवेश लेना है उन्हें पूरी तरह जेईई एडवांस्ड की तैयारी पर फोकस करना चाहिए. हालांकि परसेंटाइल 90 से कम है तो फिर प्राथमिकता से जेईई मेन पर फोकस करना आवश्यक है. ऐसे विद्यार्थी जुलाई सेशन में अपना परफॉर्मेंस इंप्रूव कर बचे हुए समय में जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर सकते हैं.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Engineering Entrance Exam) जेईई मेन (JEE Main) का आयोजन करती है. JEE Main प्रवेश परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाती है. सामान्य परिस्थितियों में इसका आयोजन जनवरी व अप्रैल में निर्धारित किया गया था, लेकिन पिछले कुछ सालों में कोविड-19 के कारण इसके शेड्यूल में काफी बदलाव हुए हैं. बीते साल 2021 (JEE Main 2021) में इसे 4 चरणों में आयोजित किया गया था और इस साल (JEE Main 2022) इसे दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है. जेईई मेन प्रवेश परीक्षा का जून चरण समाप्त हो चुका है और जुलाई चरण 21 जुलाई से शुरू होना है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थीयों व अभिभावकों को किसी भी परीक्षा चरण के खत्म होने पर परिणाम को लेकर उत्सुकता रहती है, लेकिन यहां यह साफ किया जाना जरूरी है कि जेईई मेन प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अंतिम चरण पूरा होने के बाद जारी होता है. इसके पहले के परीक्षा चरणों में संबंधित परीक्षा चरण के केवल स्कोर कार्ड जारी (JEE MAIN result and score card) किए जाते हैं, परिणाम नहीं. इसके आधार पर विद्यार्थी अगले सत्र की परीक्षा दे या नहीं यह भी तय कर सकता है.

एक्सपर्ट देश शर्मा की राय

पढ़ें. JEE MAIN 2022: जून अटेम्प्ट में BE और B.Tech के 4 प्रश्नों में बोनस अंक घोषित... फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार कर सकते हैं स्कोर कार्ड

जेईई मेन 2022 जून का जारी होगा स्कोरकार्ड
देव शर्मा ने बताया कि जून चरण खत्म हो चुका है. इसलिए जून चरण के स्कोर कार्ड ही जारी किए जाएंगे, परीक्षा-परिणाम नहीं. उन्होंने बताया कि स्कोर कार्ड में विद्यार्थी के प्रत्येक विषय और ओवरऑल परसेंटाइल जारी किया जाता है. एनटीए की ओर से इस दौरान स्टेट टॉपर्स व हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची भी प्रकाशित की जाती है. स्कोर कार्ड क्योंकि परीक्षा परिणाम नहीं है, ऐसे में इसके तहत स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक (ALL INDIA RANK) यानी एआईआर जारी नहीं की जाती.

इस साल जेईई मेन 2022 का रिजल्ट जुलाई चरण समाप्त होने के बाद ही जारी किया जाएगा. इसमें स्टूडेंट्स की परसेंटाइल जारी की जाती है. इसमें जिन विद्यार्थियों ने दोनों चरणों की परीक्षा दी है, उनमें से बेस्ट स्कोर की परसेंटाइल जारी की जाती है. परसेंटाइल के आधार पर ऑल इंडिया रैंक (AIR) जारी की जाएगी. इसके साथ ही जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) का कटऑफ भी जारी किया जाएगा जिसके आधार पर ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों को आगामी 28 अगस्त को आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस्ड 2022 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना जाएगा.

पढ़ें. JEE MAIN 2022: ड्रॉप किए गए चारों सवाल मैथमेटिक्स से, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों में NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी

क्यों जरूरी है स्कोर कार्ड जारी करना?
जेईई मेन जून सेशन के स्कोर कार्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों के अलावा बाकी सभी के परफारमेंस में इंप्रूवमेंट की संभावना है. सिर्फ जेईई मेन के आधार पर एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई संस्थानों की इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को जिनका अंक 100 परसेंटाइल से कम है, उन्हें अनिवार्य तौर पर जुलाई सेशन के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

पढ़ें. CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

बीते साल के आसपास रह सकती है कटऑफ परसेंटाइल
देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में सामान्य वर्ग के लिए जेईई एडवांस्ड का कटऑफ परसेंटाइल 87.8992241 था. इस वर्ष भी कट ऑफ लगभग इतना ही रहने की संभावना है. ऐसी स्थिति में थोड़ा सुरक्षित रहते हुए जिन विद्यार्थियों का परसेंटाइल 90 से अधिक है और जिनका उद्देश्य जेईई एडवांस्ड के तहत आईआईटी संस्थानों में प्रवेश लेना है उन्हें पूरी तरह जेईई एडवांस्ड की तैयारी पर फोकस करना चाहिए. हालांकि परसेंटाइल 90 से कम है तो फिर प्राथमिकता से जेईई मेन पर फोकस करना आवश्यक है. ऐसे विद्यार्थी जुलाई सेशन में अपना परफॉर्मेंस इंप्रूव कर बचे हुए समय में जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.