ETV Bharat / city

Jee Main 2022: बी आर्क व प्लानिंग स्कोर कार्ड जारी, पहली बार सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं किया परिणाम - Jee Main 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन बीआर्क और बी प्लानिंग के सेशन दो के स्कोर कार्ड जारी ( B Arch and B planning Score Card) कर दिए हैं. हालांकि एनटीए के चार साल के इतिहास में पहली बार परिणाम सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं किया गए हैं.

B Arch Score Card released
बी आर्क का स्कोर कार्ड जारी
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:58 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को जेईई मेन बीआर्क और बी प्लानिंग के सेशन दो के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (B Arch Score Card released) के इतिहास में साल 2019 से लेकर 2022 तक 4 वर्ष में पहली बार इस तरह से परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें परिणाम सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं किए गए हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अब तक देशभर में 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की जाती थी. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड व (B planning Score Card released) परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या जारी की जाती थी, लेकिन इस साल 2022 में ऐसा नहीं किया गया. जेईई मेन बी-आर्क, बी-प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल 2022 में जून और जुलाई में 2 सेशन में किया गया था. देव शर्मा ने बताया कि जुलाई सेशन के आयोजन के पहले जून का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाना भी ऐतिहासिक था. यह सभी घटनाएं एजेंसी की अपारदर्शी कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करती हैं.

पढ़ें. Re Neet पर कोटा में मनाया जश्न, 4 सिंतबर को चयनित केंद्रों में होगी परीक्षा

4 को होगा री-नीट यूजी 2022 : देव शर्मा ने बताया कि गड़बड़ी वाले परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (RE NEET Exam) री-नीट यूजी 2022 का आयोजन 4 सितंबर को किया जाएगा. री नीट के आयोजन को लेकर भी एजेंसी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. एजेंसी ने यह साफ नहीं किया है कि गत 17 जुलाई को नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा के दौरान कितने विद्यार्थियों ने गड़बड़ियों की शिकायत की. एजेंसी की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार कितने विद्यार्थियों की शिकायतें स्वीकार की गई. यह 4 सितंबर को आयोजित की जाने वाली री नीट 2022 प्रवेश परीक्षा में कितने विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं, यह जानकारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नहीं दी है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को जेईई मेन बीआर्क और बी प्लानिंग के सेशन दो के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (B Arch Score Card released) के इतिहास में साल 2019 से लेकर 2022 तक 4 वर्ष में पहली बार इस तरह से परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें परिणाम सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं किए गए हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अब तक देशभर में 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की जाती थी. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड व (B planning Score Card released) परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या जारी की जाती थी, लेकिन इस साल 2022 में ऐसा नहीं किया गया. जेईई मेन बी-आर्क, बी-प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल 2022 में जून और जुलाई में 2 सेशन में किया गया था. देव शर्मा ने बताया कि जुलाई सेशन के आयोजन के पहले जून का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाना भी ऐतिहासिक था. यह सभी घटनाएं एजेंसी की अपारदर्शी कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करती हैं.

पढ़ें. Re Neet पर कोटा में मनाया जश्न, 4 सिंतबर को चयनित केंद्रों में होगी परीक्षा

4 को होगा री-नीट यूजी 2022 : देव शर्मा ने बताया कि गड़बड़ी वाले परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (RE NEET Exam) री-नीट यूजी 2022 का आयोजन 4 सितंबर को किया जाएगा. री नीट के आयोजन को लेकर भी एजेंसी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. एजेंसी ने यह साफ नहीं किया है कि गत 17 जुलाई को नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा के दौरान कितने विद्यार्थियों ने गड़बड़ियों की शिकायत की. एजेंसी की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार कितने विद्यार्थियों की शिकायतें स्वीकार की गई. यह 4 सितंबर को आयोजित की जाने वाली री नीट 2022 प्रवेश परीक्षा में कितने विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं, यह जानकारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.