कोटा. शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर गुड्डू उर्फ हजरत को राजपाशा में गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कोटा के अलावा पूरे हाड़ोती व राजस्थान के कई जिलों में 43 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा उसके खिलाफ मुंबई में भी एक अपहरण कर फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह जमानत पर बाहर आया है.
पुलिस ने आरोपी को गोविंद नगर रेलवे अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार किया है. अपराधी का इतना भय व्याप्त है कि आमजन अपराधी के खिलाफ कोई शिकायत या गवाही देने से डरते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के समाज विरोधी क्रियाकलाप है.
पुलिस पर भी कर दी थी फायरिंग
उद्योग नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि आरोपी हजरत उर्फ गुड्डू के खिलाफ पुलिस प्रकरण अलग-अलग धाराओं में दर्ज हैं. इनमें हत्या का एक मामला है और हत्या के प्रयास के 8 मामले दर्ज हैं. दुष्कर्म व दुष्कर्म के प्रयास के दो मामले हैं.
पढ़ें- अजमेरः नशीली दवाओं के कारोबार के मामले में अजमेर पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा लूट के 4, चौथ वसूली के तीन, नकबजनी 9, मारपीट के तीन, अवैध हथियार के 6, पुलिस पर फायरिंग व हमला करने के 2, डकैती की तैयारी का एक, सरकारी जमीन पर कब्जा करने का एक व अवैध शराब तस्करी के दो मुकदमे शामिल हैं.
यही नहीं यह मुकदमे कोटा शहर, ग्रामीण, बारां, झालावाड़, बूंदी सहित चित्तौड़गढ़ और महाराष्ट्र के मुंबई में भी दर्ज हैं. आरोपी गुड्डू को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया था, जो जमानत के बाद से ही अपनी गैंग बनाकर कोटा शहर वह पूरे हाड़ौती संभाग में सक्रिय है.