कोटा. कोरोना संक्रमण के फैलने से कोटा शहर में चार थाना इलाको में कर्फ्यू लगा रखा है. ऐसे में लोगो की मूलभूत सुविधाएं खत्म होने लगी है. इसको लेकर सोमवार को सम्भागीय आयुक्त एलएन सोनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना कोर ग्रुप की बैठक की.
इस बैठक में कर्फ्यू ग्रस्त इलाको में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन 50 रुपये में 1 किलो प्याज, 1 किलो आलू कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में घर घर उपलब्ध कराएगा. राशन सामग्री के लिए भी वाहन बढ़ाए गए है. सफाई की व्यवस्था भी मगंलवार से सुचारु होगी.
पढ़ें- कोटा: सांगोद में दो युवकों ने की सैनिटाइजर मशीन बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट
साथ ही 20 सफाई कर्मचारी कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लगाये गए है. वहीं, लगातार इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर ओम कसेरा, एसपी सिटी गौरव यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.