कोटा. शहर पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल यास्मीन बानो, ग्रामीण पुलिस में कांस्टेबल नजर खान सहित चार लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने, न्यायालय में गलत साक्ष्य पेश करने के जुर्म में सोमवार को नयापुरा थाने में कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार कोटा जंक्शन स्थित डडवाड़ा चौराहा रहमान मंजिल के सामने निवासी रईस मोहम्मद मंसूरी द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में बताया गया है कि कांस्टेबल यास्मीन बानो द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करना, झूठे आरोप लगाकर फंसाना, शादी कर लाखों रुपये ऐंठना, षड्यंत्र रचना, न्यायालय में गलत साक्ष्य पेश करने और न्यायालय को गुमराह करने व गर्भ में शिशु की मौत हुई है, जिसकी इजाजत उसके पति से नहीं लेने का आरोप हैं.
पढ़ें- जोधपुर: महिला ने यातायात के एएसआई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
रईस मोहम्मद द्वारा यास्मीन बानो पत्नी रईस मोहम्मद मंसूरी, इरफान पुत्र बुंदू खान, जेबुन्निसा, नजर मोहम्मद पुलिस लाइन कांस्टेबल पुलिस लाइन ग्रामीण कोटा निवासी नेहरू नगर तेलकर के खिलाफ परिवाद अंतर्गत सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया.