ETV Bharat / city

कोटा में भाजयुमो ने किया गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कोटा में भाजयुमो ने प्रदेश सरकार की नाकामी के खिलाफ रविवार को कुन्हाड़ी प्रताप चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजयुमो जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है.

Gehlot government rajasthan, गहलोत सरकार पुतला फूंका कोटा
प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:17 PM IST

कोटा. प्रदेश सरकार की नाकामी और भाजपा संगठन को बदनाम करने वाली साजिश के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को कुन्हाड़ी प्रताप सर्किल पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने बताया कि कांग्रेस सरकार स्वयम भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, और अपने आपसी झगड़े का ठीकरा भाजपा संगठन पर फोड़ना चाहती है. जबकि, पूरे घटनाक्रम में भाजपा का कहीं कोई लेना-देना नहीं है. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि वर्तमान में ऐसा प्रतीत होता है कि, प्रदेश में कोई सरकार ही नहीं है. प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधायक 2 बार पांच सितारा होटलों में छुट्टियां मनाने चले गए.

अपनी सत्ता बचाने के चक्कर में आम जनता युवा एवं किसानों के बारे में पूरी तरह से भूल चुके हैं. एक तरफ जहां कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है. आर्थिक व्यवस्था के लिए लोग प्रयासरत हैं. आम जनता बिजली पानी एवं स्वास्थ्य की लड़ाई लड़ रही है.

पढ़ें- गहलोत सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी : पूनिया

इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसानों को बारिश के पानी के अभाव में अपनी फसलें सूखती नजर आ रही है. लेकिन, उनकी फसलों को बचाने के लिए नहरों में पानी छोड़ने की सोचने वाला कोई नहीं है. पूरा मंत्रिमंडल होटल में बैठकर इटालियन डिश और मूवी देखने में व्यस्त हैं. आम जनता किससे अपना दुख दर्द कहे, यह बताने वाला कोई नहीं है.

कोटा. प्रदेश सरकार की नाकामी और भाजपा संगठन को बदनाम करने वाली साजिश के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को कुन्हाड़ी प्रताप सर्किल पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने बताया कि कांग्रेस सरकार स्वयम भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, और अपने आपसी झगड़े का ठीकरा भाजपा संगठन पर फोड़ना चाहती है. जबकि, पूरे घटनाक्रम में भाजपा का कहीं कोई लेना-देना नहीं है. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि वर्तमान में ऐसा प्रतीत होता है कि, प्रदेश में कोई सरकार ही नहीं है. प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधायक 2 बार पांच सितारा होटलों में छुट्टियां मनाने चले गए.

अपनी सत्ता बचाने के चक्कर में आम जनता युवा एवं किसानों के बारे में पूरी तरह से भूल चुके हैं. एक तरफ जहां कोरोना महामारी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है. आर्थिक व्यवस्था के लिए लोग प्रयासरत हैं. आम जनता बिजली पानी एवं स्वास्थ्य की लड़ाई लड़ रही है.

पढ़ें- गहलोत सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी : पूनिया

इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसानों को बारिश के पानी के अभाव में अपनी फसलें सूखती नजर आ रही है. लेकिन, उनकी फसलों को बचाने के लिए नहरों में पानी छोड़ने की सोचने वाला कोई नहीं है. पूरा मंत्रिमंडल होटल में बैठकर इटालियन डिश और मूवी देखने में व्यस्त हैं. आम जनता किससे अपना दुख दर्द कहे, यह बताने वाला कोई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.