ETV Bharat / city

कोटा: चरत गुर्जर हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

कोटा के चरत गुर्जर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीप अभी भी फरार है. पुलिस ने जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Charat Gurjar murder case revealed,  Charat Gurjar massacre
चरत गुर्जर हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:11 PM IST

कोटा. शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने अजय अहूजा नगर निवासी चरत गुर्जर हत्याकांड के मामले में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीप अभी फरार है. पुलिस ने जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस के अनुसार छह से सात आरोपी हैं, जिनमें से 4 ही नामजद हो पाए हैं.

चरत गुर्जर हत्याकांड का खुलासा

वहीं, अन्य आरोपियों को नामजद करने और उनकी धरपकड़ के लिए गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही हथियारों की बरामदगी भी की जाएगी, जिनके जरिए इस हत्या को अंजाम दिया गया.

पढ़ें- भरतपुर: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना में शामिल विशाल मीणा, अमन और राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि मुख्य आरोपी दिलीप की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हुई है, जो लगातार दबिश दे रही है.

नाबालिग बहन की शादी रुकवाने से थी नाराजगी

इस मामले में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी दिलीप गुर्जर की बहन से चरत गुर्जर का अफेयर था. वह उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन दिलीप के परिजन शादी से लगातार इनकार कर रहे थे. साथ ही दिलीप के परिजनों ने उनकी लड़की की शादी भी बारां जिले के अंता में तय कर दी थी और उसका विवाह भी हो रहा था. हालांकि उसके नाबालिग होने की सूचना चरत गुर्जर के परिजनों ने प्रशासन को दी और उसका विवाह रुक गया था.

इस घटना के बाद से ही दिलीप चरत गुर्जर से लगातार रंजीश पाले हुआ था. उसी के चलते चरत गुर्जर को घर से बाहर निकाल कर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या दिलीप गुर्जर और उसके साथियों ने कर दी थी. इस वारदात में भी चरक गुर्जर के पेट में चाकू लगा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

कोटा. शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने अजय अहूजा नगर निवासी चरत गुर्जर हत्याकांड के मामले में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीप अभी फरार है. पुलिस ने जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस के अनुसार छह से सात आरोपी हैं, जिनमें से 4 ही नामजद हो पाए हैं.

चरत गुर्जर हत्याकांड का खुलासा

वहीं, अन्य आरोपियों को नामजद करने और उनकी धरपकड़ के लिए गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही हथियारों की बरामदगी भी की जाएगी, जिनके जरिए इस हत्या को अंजाम दिया गया.

पढ़ें- भरतपुर: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना में शामिल विशाल मीणा, अमन और राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि मुख्य आरोपी दिलीप की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हुई है, जो लगातार दबिश दे रही है.

नाबालिग बहन की शादी रुकवाने से थी नाराजगी

इस मामले में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी दिलीप गुर्जर की बहन से चरत गुर्जर का अफेयर था. वह उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन दिलीप के परिजन शादी से लगातार इनकार कर रहे थे. साथ ही दिलीप के परिजनों ने उनकी लड़की की शादी भी बारां जिले के अंता में तय कर दी थी और उसका विवाह भी हो रहा था. हालांकि उसके नाबालिग होने की सूचना चरत गुर्जर के परिजनों ने प्रशासन को दी और उसका विवाह रुक गया था.

इस घटना के बाद से ही दिलीप चरत गुर्जर से लगातार रंजीश पाले हुआ था. उसी के चलते चरत गुर्जर को घर से बाहर निकाल कर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या दिलीप गुर्जर और उसके साथियों ने कर दी थी. इस वारदात में भी चरक गुर्जर के पेट में चाकू लगा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.