जोधपुर/सिरोही. संभाग के सिरोही जिला मुख्यालय पर सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline in Jodhpur) की पालना करवाना पुलिस को भारी पड़ गया. सिरोही के विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने ऐसी फटकार (MLA Sanyam Lodha Scolded Jodhpur Police) लगाई कि पुलिस शांत हो गई. विधायक संयम लोढ़ा इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को फोन पर जमकर फटकार लगाई.
दरअसल, रविवार को सिरोही में एक समाज की बंदोली निकल रही थी. जिसमें लोगों की संख्या ज्यादा थी. इस पर पुलिस ने रोककर पूछताछ करना शुरू किया ही था कि इसी दौरान विधायक संयम लोढ़ा उधर से निकल रहे थे. लोगों ने पुलिस कर्मी की शिकायत विधायक से कर दी. बस फिर क्या था विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत सिरोही के कोतवाल को फोन लगाकर जमकर डांट लगाई.
पढ़ें: Covid 19 in Rajasthan : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,480 नए मामले, 23 मरीजों की मौत...
विधायक ने कहा कि हिम्मत कैसे हो गई किसी की शादी में घुस आते हो, बंदोली में घुस जाते हो, अगर बैंड बाजे शादी ब्याह में नहीं बजाएंगे तो क्या मातम में बजाएंगे. मुझे सिरोही में कोई शिकायत नहीं चाहिए कि पुलिस किसी की शादी में घुस गई. अपने स्टाफ को कंट्रोल में रखो. गौरतलब है कि सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन में शादी ब्याह में 100 लोगों के शामिल (marriage guideline Rajasthan) होने की छूट दे रखी है. जिसमें बैंड बाजा वालों को अलग रखा गया है. पुलिस कर्मी उस बंदोली में ज्यादा लोगों को देखकर ही पहुंचे थे, लेकिन उन्हें उल्टा ही खामियाजा भुगतना पड़ गया.