जोधपुर. प्रदेश में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसको लेकर जोधपुर में भी दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस में जहां वैभव गहलोत खुद इसकी कमान संभाल रहे हैं तो भाजपा में संगठन के हिसाब से वासुदेव देवनानी मैदान में मौजूद हैं.
दोनों ही पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर रहने की सलाह दे रही है और उनका उत्साहवर्धन कर रही है. वासुदेव देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ढाई साल पहले आपने मुख्यमंत्री के पुत्र को चुनाव हराया था, अब इस चुनाव में फिर सबक सिखाना है.
देवनानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि दुनिया में ऐसा कौन सा डॉक्टर है जो कोरोना से ठीक होने के बाद 2 महीने तक क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह देता है? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के नाम पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए डेढ़ साल से घर में बंद हैं और दूसरी ओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.
वासुदेव देवनानी ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए, युवाओं को बेरोजगार भत्ता नहीं मिल रहा है, प्रदेश में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक अपने घर में ही हैं. इतना ही नहीं देवनानी ने 2 दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से हुई बातचीत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डेढ़ साल से घर में बंद मुख्यमंत्री बाहर निकल कर भी गोवा घूमना चाहते हैं. उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है.