ETV Bharat / city

Tourist Gathering in Mehrangarh Fort : सूर्यनगरी पर्यटकों से गुलजार, पर्यटक भी कोरोना को लेकर सजग... - Rajasthan Hindi News

सूर्यनगरी में इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर है (Tourist Gathering in Mehrangarh Fort), खासतौर से जोधपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेहरानगढ़ में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है. हर दिन सैकड़ों की तादाद में यहां पर्यटक आ रहे हैं. शुक्रवार को साल का अंतिम दिन (Bye Bye 2021) होने से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां सुबह ही पहुंच गए. सुनिए किसने क्या कहा...

Tourist Gathering in Mehrangarh Fort
सूर्यनगरी पर्यटकों से गुलजार
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 3:55 PM IST

जोधपुर. मेहरानगढ़ में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर पर्यटक भी सजग (Tourists Aware About Corona in Jodhpur) नजर आ रह हैं. पर्यटकों का कहना है कि राजस्थान में अभी आवाजाही व घूमने की आजादी है, उससे वे काफी खुश हैं.

उनका कहना है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन्हें मास्क लगाना चाहिए, क्योंकि ओमीक्रोन का नया खतरा (Omicron Threat in Rajasthan) मंडरा रहा है. हम सबको बचाव के पूरे इंतजाम के साथ ही घूमना-फिरना चाहिए. इधर साल का अंतिम दिन होने से पुलिस ने जगह-जगह पर काफी सख्त व्यवस्था की है, जिससे कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो. खुद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन भी आज मेहरानगढ़ पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखी.

सूर्यनगरी पर्यटकों से गुलजार...

पढ़ें : Jodhpur Polo Season 2021 : जोधपुर और अचीवर्स रजनीगंधा संयुक्त विजेता घोषित, इन्हें मिले बेस्ट अवॉर्ड

पढ़ें : Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan: खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 600 किलो लालमिर्च जब्त

उन्होंने कहा कि नव वर्ष सभी लोग आराम से मनाएं, लेकिन कोरोना के बचाव के (jodhpur police commissioner instructions regarding corona) उपायों के साथ. हमने सभी पुलिसकर्मियों खासतौर से ट्रैफिक पाइंट पर निर्देश दे रखे हैं कि गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए. लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, जिससे कि वे मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. इससे हम एक दूसरे को सुरक्षित रख सकते हैं. साल के अंतिम दिन पुलिस के 1000 अतिरिक्त जवान जोधपुर शहर में तैनात किए है.

जोधपुर. मेहरानगढ़ में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर पर्यटक भी सजग (Tourists Aware About Corona in Jodhpur) नजर आ रह हैं. पर्यटकों का कहना है कि राजस्थान में अभी आवाजाही व घूमने की आजादी है, उससे वे काफी खुश हैं.

उनका कहना है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन्हें मास्क लगाना चाहिए, क्योंकि ओमीक्रोन का नया खतरा (Omicron Threat in Rajasthan) मंडरा रहा है. हम सबको बचाव के पूरे इंतजाम के साथ ही घूमना-फिरना चाहिए. इधर साल का अंतिम दिन होने से पुलिस ने जगह-जगह पर काफी सख्त व्यवस्था की है, जिससे कि कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो. खुद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन भी आज मेहरानगढ़ पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखी.

सूर्यनगरी पर्यटकों से गुलजार...

पढ़ें : Jodhpur Polo Season 2021 : जोधपुर और अचीवर्स रजनीगंधा संयुक्त विजेता घोषित, इन्हें मिले बेस्ट अवॉर्ड

पढ़ें : Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan: खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 600 किलो लालमिर्च जब्त

उन्होंने कहा कि नव वर्ष सभी लोग आराम से मनाएं, लेकिन कोरोना के बचाव के (jodhpur police commissioner instructions regarding corona) उपायों के साथ. हमने सभी पुलिसकर्मियों खासतौर से ट्रैफिक पाइंट पर निर्देश दे रखे हैं कि गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए. लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, जिससे कि वे मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. इससे हम एक दूसरे को सुरक्षित रख सकते हैं. साल के अंतिम दिन पुलिस के 1000 अतिरिक्त जवान जोधपुर शहर में तैनात किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.