ETV Bharat / city

जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर रेल यातायात बहाल... बारिश से पटरियों के नीचे की बह गई थी मिट्टी - Rajasthan hindi news

भारी बारिश के चलते जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड (Jodhpur Jaisalmer rail section) पर हुए नुकसान के बाद पटरियों को दुरुस्त करने का काम शुक्रवार को पूरा हो गया. इसके साथ ही ट्रेनों का संचालन भी फिर से बहाल हो गया है.

Jodhpur Jaisalmer rail section
जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर रेल यातायात बहाल
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:11 PM IST

जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर रेल खंड (Jodhpur Jaisalmer rail section) पर शुक्रवार को फिर रेल यातायात बहाल हो गया. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय खुद मौके पर गईं और वहां से पहले मालगाड़ी को निकलवाया. उसके बाद यात्री ट्रेन के संचालन को लेकर निर्देश दिए. डीआरएम ने बताया कि दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद लोहावट-फलौदी रेल मार्ग दुरुस्त कर लिया गया है. भारी बारिश के कारण जैसलमेर खंड के लोहावट से फलौदी के बीच पांच जगहों पर पटरी के नीचे से मिट्टी बह गई थी. जिससे रेल यातायात पूरी तरह से ठप रहा.

उन्होंने बताया कि जल भराव, दलदल और कुछ जगहों पर संकरे रास्तों के कारण पटरियों को दुरुस्त करने का काम चुनौती भरा था. राहत कार्य में जुटे करीब 150 कर्मचारियों ने विभिन्न मशीनों के माध्यम से इस कार्य को निर्धारित समय अवधि से पूर्व पूरा कर लिया. जलभराव के कारण रद्द की गई गाड़ी संख्या 14810/ 14809 और 04826 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी. जबकि रेक की अनुपलब्धता के कारण जैसलमेर से चलकर जोधपुर आने वाली गाड़ी संख्या 04825 रद्द रहेगी.

पढ़ें. मनमर्जी : कोरोना के कारण 50 रुपये का हो गया था प्लेटफार्म टिकट...अब रेल संचालन सामान्य तो टिकट महंगा क्यों ?

लोहावट फलोदी रेलखंड बाधित होने के बाद बुधवार दोपहर बाद मरम्मत कार्य शुरू किए गए. खुद मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय बुधवार रात लोहावट पहुंचीं और प्रभावित रेलवे ट्रैक का जायजा लिया. ट्रैक के पूरी तरह दुरुस्त नहीं होने तक वह लोहावट में ही रहीं. उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता और अन्य इंजीनियर पूरे समय प्रभावित स्थलों पर ही रहे.

ट्रेनों का संचालन शुरूः रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले तीन दिनों से अवरुद्ध जोधपुर- जैसलमेर रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन शुक्रवार शाम से बहाल कर दिया है. इसके बाद सबसे पहली सवारी गाड़ी काठगोदाम से आकर जैसलमेर जाने वाली गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस को जोधपुर से रवाना किया गया.

जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर रेल खंड (Jodhpur Jaisalmer rail section) पर शुक्रवार को फिर रेल यातायात बहाल हो गया. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय खुद मौके पर गईं और वहां से पहले मालगाड़ी को निकलवाया. उसके बाद यात्री ट्रेन के संचालन को लेकर निर्देश दिए. डीआरएम ने बताया कि दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद लोहावट-फलौदी रेल मार्ग दुरुस्त कर लिया गया है. भारी बारिश के कारण जैसलमेर खंड के लोहावट से फलौदी के बीच पांच जगहों पर पटरी के नीचे से मिट्टी बह गई थी. जिससे रेल यातायात पूरी तरह से ठप रहा.

उन्होंने बताया कि जल भराव, दलदल और कुछ जगहों पर संकरे रास्तों के कारण पटरियों को दुरुस्त करने का काम चुनौती भरा था. राहत कार्य में जुटे करीब 150 कर्मचारियों ने विभिन्न मशीनों के माध्यम से इस कार्य को निर्धारित समय अवधि से पूर्व पूरा कर लिया. जलभराव के कारण रद्द की गई गाड़ी संख्या 14810/ 14809 और 04826 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी. जबकि रेक की अनुपलब्धता के कारण जैसलमेर से चलकर जोधपुर आने वाली गाड़ी संख्या 04825 रद्द रहेगी.

पढ़ें. मनमर्जी : कोरोना के कारण 50 रुपये का हो गया था प्लेटफार्म टिकट...अब रेल संचालन सामान्य तो टिकट महंगा क्यों ?

लोहावट फलोदी रेलखंड बाधित होने के बाद बुधवार दोपहर बाद मरम्मत कार्य शुरू किए गए. खुद मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय बुधवार रात लोहावट पहुंचीं और प्रभावित रेलवे ट्रैक का जायजा लिया. ट्रैक के पूरी तरह दुरुस्त नहीं होने तक वह लोहावट में ही रहीं. उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता और अन्य इंजीनियर पूरे समय प्रभावित स्थलों पर ही रहे.

ट्रेनों का संचालन शुरूः रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले तीन दिनों से अवरुद्ध जोधपुर- जैसलमेर रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन शुक्रवार शाम से बहाल कर दिया है. इसके बाद सबसे पहली सवारी गाड़ी काठगोदाम से आकर जैसलमेर जाने वाली गाड़ी संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस को जोधपुर से रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.