ETV Bharat / city

जोधपुर में स्कूल खोलने की मांग को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन

जोधपुर शहर के छोटे और मध्यम स्तर के निजी स्कूल के संचालक स्कूल खोलने को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. इस बीच बड़ी संख्या में संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कक्षा 5 से 12 तक के स्कूल खोलने की व्यवस्था की जाए.

Jodhpur news, Private school operators protested, open schools
जोधपुर में स्कूल खोलने की मांग को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:38 AM IST

जोधपुर. शहर के छोटे और मध्यम स्तर के निजी स्कूल के संचालक आखिरकार सड़कों पर उतर ही गए हैं. बुधवार को बड़ी संख्या में ऐसे संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कक्षा 5 से 12वीं तक के पूरे स्कूल खोलने की व्यवस्था लागू की जाए, जिससे स्कूल संचालकों का जीवन-यापन चल सके. साथ ही स्कूलों से जुड़े हजारों की संख्या में अध्यापकों की परेशानी का अंत होगा, जो कोरोना के चलते पिछले 6 माह से बेरोजगार हो गए हैं.

संचालकों ने राज्य के शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक पाठ्यक्रम को लेकर ही पूरी जानकारी नहीं है. आरबीएसई स्कूलों के कक्षा 5 से लेकर 8 तक के पाठ्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री कोई निर्णय कर नहीं पाए हैं, जबकि सत्र आधे से ज्यादा बीत चुका है. दूसरी ओर सीबीएसई के स्कूल अपना पाठ्यक्रम तय कर लगातार काम कर रहे हैं. संचालकों का कहना है कि जब सरकार सभी तरह के चुनाव करवा रही है, सरकारी बसों का संचालन शुरू हो गया है, बाजारों में भी काम शुरू हो गया है तो अभी स्कूल बंद रखने का क्या औचित्य है.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन Day-4: रेलवे ट्रैक पर गुर्जरों की हुंकार, दो दौर की वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उसके बाद जिला प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें बताया गया है कि निजी स्कूल संचालक अध्यापक बेरोजगारी के चलते आहत हो रहे हैं. कुछ लोग आत्महत्या तक भी कर चुके हैं.

जोधपुर. शहर के छोटे और मध्यम स्तर के निजी स्कूल के संचालक आखिरकार सड़कों पर उतर ही गए हैं. बुधवार को बड़ी संख्या में ऐसे संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कक्षा 5 से 12वीं तक के पूरे स्कूल खोलने की व्यवस्था लागू की जाए, जिससे स्कूल संचालकों का जीवन-यापन चल सके. साथ ही स्कूलों से जुड़े हजारों की संख्या में अध्यापकों की परेशानी का अंत होगा, जो कोरोना के चलते पिछले 6 माह से बेरोजगार हो गए हैं.

संचालकों ने राज्य के शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक पाठ्यक्रम को लेकर ही पूरी जानकारी नहीं है. आरबीएसई स्कूलों के कक्षा 5 से लेकर 8 तक के पाठ्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री कोई निर्णय कर नहीं पाए हैं, जबकि सत्र आधे से ज्यादा बीत चुका है. दूसरी ओर सीबीएसई के स्कूल अपना पाठ्यक्रम तय कर लगातार काम कर रहे हैं. संचालकों का कहना है कि जब सरकार सभी तरह के चुनाव करवा रही है, सरकारी बसों का संचालन शुरू हो गया है, बाजारों में भी काम शुरू हो गया है तो अभी स्कूल बंद रखने का क्या औचित्य है.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन Day-4: रेलवे ट्रैक पर गुर्जरों की हुंकार, दो दौर की वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उसके बाद जिला प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें बताया गया है कि निजी स्कूल संचालक अध्यापक बेरोजगारी के चलते आहत हो रहे हैं. कुछ लोग आत्महत्या तक भी कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.