जोधपुर. भदवासिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को अपराधियों का पीछा करती हुई एक पुलिस की गाड़ी ने एक मासूम को चपेट (Kid injured by Police jeep in Jodhpur) में ले लिया. टक्कर इतनी तेज थी कि मासूम गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
13 वर्षीय मासूम के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रुकवा लिया. जब पुलिस का विरोध शुरू हुआ तो पुलिस की दूसरी गाड़ी में बच्चे को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. यहां उसका ट्रॉमा में उपचार चल रहा है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पुलिस जीप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
13 वर्षीय राधेश्याम पुत्र घेवारराम माली की हालत गंभीर है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस तस्करों का पीछा कर रही थी. एक गाड़ी आगे जा रही थी. इस दौरान पुलिस की जीप ने सड़क किनारे खड़े मासूम को अपनी चपेट में ले लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गया.