जोधपुर. सूर्यनगरी में अक्टूबर महीने के बाद से ही पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. दिसंबर महीने में शहर में सैकड़ों की तादाद में पर्यटक दिखाई दे रहे हैं. न्यू ईयर के मौके पर जोधपुर में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं, जो कि जोधपुर के अलग-अलग इलाकों में नववर्ष मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. नया साल को देखते हुए जोधपुर के लगभग 90 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. जिसको लेकर पुलिस की ओर से शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं.
देसी और विदेशी पावणे जोधपुर के अलग-अलग डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर सलिब्रेट करेंगे. जिसको लेकर पर्यटन विभाग और जोधपुर के होटल मालिकों ने भी पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी है. 31 दिसंबर की रात को शहर के अलग-अलग होटलों में नववर्ष के लिए प्रोग्राम होंगे. जिसको लेकर पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है.
पढ़ेंः हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल
वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर पर्यटकों का काफी भीड़-भाड़ दिखाई दे रही है. शहर में होटल्स की बात करें तो नववर्ष को देखते हुए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी होटल बुक है. नव वर्ष को होने वाले कार्यक्रम में भी होटलों की ओर से कार्यक्रम करवाये जाएंगे. जिनमें लाइव बैंड, डीजे नाइट, डांस प्रोग्राम ऑरग्रेनाइनज किए गए है. जिनमें एक कपल की मीनिमम 4 से 5 हजार रुपये एंट्री रखी गयी है.
पर्यटकों को राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे-
भारत के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे पर्यटक और विदेशी पर्यटकों के जोधपुर में नववर्ष मनाने के चलते होटल में भी राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे. जिसमें राजस्थान और जोधपुर का मशहूर दाल-बाटी-चूरमा, मिर्ची की सब्जी, कैर सांगरी की सब्जी जैसे व्यंजन नव वर्ष के मौके पर पर्यटकों के खाने के स्वाद में भी चार चांद लगाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए-
नव वर्ष पर होने वाले आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जोधपुर के डीसीपी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस की ओर से नववर्ष को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. शहर के प्रमुख चौराहों, होटल्स, भीड़भाड़ वाली जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. साथ ही शहर में आने जाने वाले सभी वाहनों को भी गहनता से चेक किया जाएगा.
पढ़ेंः कोल्ड अटैक: जयपुर में रविवार को रही सबसे सर्द रात, 55 साल बाद दिसंबर में प्रचंड ठंड
डीसीपी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. नववर्ष को देखते हुए कोई अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही बताया कि शहर में अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी भी की जाएगी और डीसीपी ने जोधपुर की आम जनता से शांति पूर्वक नववर्ष मनाने की भी अपील की है.