ETV Bharat / city

गरीब की मदद के लिए आगे आया लक्ष्मी नारायण मंदिर, जरूरतमंदों को वितरित कर रहा भोजन पैकेट - लक्ष्मी नारायण मंदिर

पूरे देश में इन-दिनों लॉकडाउन है. जयपुर में लक्ष्मी नारायण मंदिर और गुरु नानक राजा पार्क की ओर से लॉकडाउन के दौरान मजदूर और गरीबों को सुबह-शाम भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.

food to needy people, जरुरतमंद को खाना वितरण
गरीब की मदद के लिए आगे आया लक्ष्मी नारायण मंदिर
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 7:35 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. इस संकट की घड़ी में कई सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी गरीबों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं और उनको भोजन की उपलब्ध करवा रहे हैं.

गरीब की मदद के लिए आगे आया लक्ष्मी नारायण मंदिर

लक्ष्मी नारायण मंदिर और गुरु नानक राजा पार्क की ओर से लॉकडाउन के दौरान मजदूर और गरीबों को सुबह-शाम भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. कच्ची बस्ती सहित जरूरतमंद लोगों में भोजन का वितरण कार्य किया जा रहा है. जिससे कोई भी भूखा ना सोए. इस दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति अध्यक्ष राम जुनेजा, जीव सेवा समिति के ईश्वर मैहर चंदानी, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सदस्य राजेश नागपाल ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया.

पढ़ेंः पढ़ेंः उदयपुरवाटी के आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल, गंदगी का लगा अंबार

वितरण कार्य मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया. इस संकट के समय लक्ष्मीनारायण मंदिर से लगातार लगभग 500-700 भोजन के पैकेट नियमित तैयार किए जा रहे है.

भोजन के पैकेट्स को गोपाल कृष्ण सेवा समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई गाड़ी में रखकर निर्धारित स्थानों पर वितरण किया जा रहा है. लक्ष्मी नारायण मंदिर के सदस्य राजेश नागपाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई परिवार गरीब लोगों की सेवा का मौका मिल रहा है. साथ ही लोगों को साबुन से बार-बार हाथ धोने और घर पर रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ेंः COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें

साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. भोजन पैकेट वितरण का कार्य लॉकडाउन के दौरान नियमित जारी रहेगा.

जयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. इस संकट की घड़ी में कई सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी गरीबों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं और उनको भोजन की उपलब्ध करवा रहे हैं.

गरीब की मदद के लिए आगे आया लक्ष्मी नारायण मंदिर

लक्ष्मी नारायण मंदिर और गुरु नानक राजा पार्क की ओर से लॉकडाउन के दौरान मजदूर और गरीबों को सुबह-शाम भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. कच्ची बस्ती सहित जरूरतमंद लोगों में भोजन का वितरण कार्य किया जा रहा है. जिससे कोई भी भूखा ना सोए. इस दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति अध्यक्ष राम जुनेजा, जीव सेवा समिति के ईश्वर मैहर चंदानी, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सदस्य राजेश नागपाल ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया.

पढ़ेंः पढ़ेंः उदयपुरवाटी के आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल, गंदगी का लगा अंबार

वितरण कार्य मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया. इस संकट के समय लक्ष्मीनारायण मंदिर से लगातार लगभग 500-700 भोजन के पैकेट नियमित तैयार किए जा रहे है.

भोजन के पैकेट्स को गोपाल कृष्ण सेवा समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई गाड़ी में रखकर निर्धारित स्थानों पर वितरण किया जा रहा है. लक्ष्मी नारायण मंदिर के सदस्य राजेश नागपाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई परिवार गरीब लोगों की सेवा का मौका मिल रहा है. साथ ही लोगों को साबुन से बार-बार हाथ धोने और घर पर रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ेंः COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें

साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. भोजन पैकेट वितरण का कार्य लॉकडाउन के दौरान नियमित जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.