ETV Bharat / city

अनूठी पहलः सफाई व्यवस्था से लेकर महिला सुरक्षा तक, हर गतिविधियों की CCTV कैमरे से होगी मॉनिटरिंग

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:12 PM IST

शहर के नगर निगम उत्तर क्षेत्र के वार्ड 27 के पार्षद इंजीनियर सुरेश जोशी ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इन कैमरों को एक कंट्रोलरूम से जोड़ा गया है. इससे क्षेत्रवासियों को भी खासी राहत मिली है.

unique initiative by ward councilor, jodhpur ward 27 Councilor suresh Joshi, jodhpur latest hindi news
नगर निगम उत्तर क्षेत्र के वार्ड 27 के पार्षद सुरेश जोशी की अनूठी पहल.

जोधपुर. अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों तक पहुंचने में CCTV कैमरों की अहम भूमिका रहती है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से कम समय में अपराधी तक पहुंचा जा सकता है. लेकिन, कई जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से असामान्य घटनाएं ज्यादा होती है. ऐसे में आमजन के सहयोग से ही इन अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है. शहर के नगर निगम उत्तर क्षेत्र के वार्ड 27 के पार्षद इंजीनियर सुरेश जोशी ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. वार्ड 27 पूरी तरह से भीतरी शहर का हिस्सा है, जहां सघन आबादी छोटी-छोटी गलियों में बसती है. यहां आए दिन कई तरह की छीना-झपटी की घटनाएं होती है. इसके चलते यह कदम उठाते हुए क्षेत्र की गलियों में कैमरे लगाए गए हैं.

पार्षद सुरेश जोशी ने अपने वार्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

कंट्रोलरूम भी तैयार

इन कैमरों को एक कंट्रोलरूम से जोड़ा गया है. जहां से इस पर नजर रखी जाती है. पार्षद सुरेश बताते है कि छोटी मोटी घटनाओं पर तो नजर रहेगी, इसके अलावा खास तौर से सफाई व्यवस्था भी इससे सुचारू होने लगी है. सफाई कर्मियों का देरी से आना, दो दिन तक नहीं आना जैसी शिकायतें भी आम रहती है. अब प्रतिदिन पता चल जाता है कि कहां सफाई हुई और कहां नहीं. इससे क्षेत्रवासियों को भी खासी राहत मिली है. पार्षद सुरेश जोशी ने जब इस काम के लिए वार्ड में जागरूक युवा फोर्स से बात की तो सभी इसके लिए तैयार हो गए. इसके बाद वार्ड 27 के आधे से ज्यादा क्षेत्र को सीसीटीवी से कवर कर लिया.

यह भी पढ़ें: Special : 3 साल से खतरे में कोटा हैंगिंग ब्रिज की सुरक्षा, हादसों को निमंत्रण देते धड़ल्ले से गुजरते ओवरलोड वाहन

पुलिस को भी मिलेगी मदद

सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित थानाधिकारी, थाने के बीट प्रभारी, निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को लिंक से जोड़ा जा रहा है, जिससे सभी को इस क्षेत्र की जानकारी रहे. साथ ही पुलिस के अभय कमांड क्षेत्र से भी कनेक्ट करने के लिए प्रयासरत हैं. जिससे पुलिस कंट्रोल रूम को भी जरूरत पड़ने पर इन कैमरों का उपयोग किया जा सके. वार्ड के बाशिंदे भी पार्षद की पहल से खासे खुश हैं. इनका कहना है कि समय की जरूरत के हिसाब से लिया गया यह निर्णय बहुत सार्थक है. नए परिसिमन के बाद से इसकी जरूरत महूसस की जा रही थी. जल्द ही बाकी जगहों पर भी कैमरे लगाने का काम गति पकड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Special : शिक्षिका ने बदली स्कूल की तस्वीर, 3 साल में वेतन का 90 फीसदी विद्यालय पर खर्च कर किया कायापलट

वार्ड की महिलाओं ने भी इसका स्वागत किया है. उनका कहना है कि इससे गलियों में घूमने वाले अनावश्यक लोगों पर भी रोक लगेगी. जिससे घटनाएं कम होंगी. क्षेत्र के खंडा फलसा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने भी वार्ड के पार्षद व जनता द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सीसीटीवी लगने से हमारी काफी परेशानियों का हल हो जाता है. क्योंकि, सीसीटीवी इन दिनों बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर जनता ऐसी पहल करती है तो पुलिस को भी सहयोग मिलेगा.

जोधपुर. अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों तक पहुंचने में CCTV कैमरों की अहम भूमिका रहती है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से कम समय में अपराधी तक पहुंचा जा सकता है. लेकिन, कई जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से असामान्य घटनाएं ज्यादा होती है. ऐसे में आमजन के सहयोग से ही इन अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है. शहर के नगर निगम उत्तर क्षेत्र के वार्ड 27 के पार्षद इंजीनियर सुरेश जोशी ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. वार्ड 27 पूरी तरह से भीतरी शहर का हिस्सा है, जहां सघन आबादी छोटी-छोटी गलियों में बसती है. यहां आए दिन कई तरह की छीना-झपटी की घटनाएं होती है. इसके चलते यह कदम उठाते हुए क्षेत्र की गलियों में कैमरे लगाए गए हैं.

पार्षद सुरेश जोशी ने अपने वार्ड सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

कंट्रोलरूम भी तैयार

इन कैमरों को एक कंट्रोलरूम से जोड़ा गया है. जहां से इस पर नजर रखी जाती है. पार्षद सुरेश बताते है कि छोटी मोटी घटनाओं पर तो नजर रहेगी, इसके अलावा खास तौर से सफाई व्यवस्था भी इससे सुचारू होने लगी है. सफाई कर्मियों का देरी से आना, दो दिन तक नहीं आना जैसी शिकायतें भी आम रहती है. अब प्रतिदिन पता चल जाता है कि कहां सफाई हुई और कहां नहीं. इससे क्षेत्रवासियों को भी खासी राहत मिली है. पार्षद सुरेश जोशी ने जब इस काम के लिए वार्ड में जागरूक युवा फोर्स से बात की तो सभी इसके लिए तैयार हो गए. इसके बाद वार्ड 27 के आधे से ज्यादा क्षेत्र को सीसीटीवी से कवर कर लिया.

यह भी पढ़ें: Special : 3 साल से खतरे में कोटा हैंगिंग ब्रिज की सुरक्षा, हादसों को निमंत्रण देते धड़ल्ले से गुजरते ओवरलोड वाहन

पुलिस को भी मिलेगी मदद

सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित थानाधिकारी, थाने के बीट प्रभारी, निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को लिंक से जोड़ा जा रहा है, जिससे सभी को इस क्षेत्र की जानकारी रहे. साथ ही पुलिस के अभय कमांड क्षेत्र से भी कनेक्ट करने के लिए प्रयासरत हैं. जिससे पुलिस कंट्रोल रूम को भी जरूरत पड़ने पर इन कैमरों का उपयोग किया जा सके. वार्ड के बाशिंदे भी पार्षद की पहल से खासे खुश हैं. इनका कहना है कि समय की जरूरत के हिसाब से लिया गया यह निर्णय बहुत सार्थक है. नए परिसिमन के बाद से इसकी जरूरत महूसस की जा रही थी. जल्द ही बाकी जगहों पर भी कैमरे लगाने का काम गति पकड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Special : शिक्षिका ने बदली स्कूल की तस्वीर, 3 साल में वेतन का 90 फीसदी विद्यालय पर खर्च कर किया कायापलट

वार्ड की महिलाओं ने भी इसका स्वागत किया है. उनका कहना है कि इससे गलियों में घूमने वाले अनावश्यक लोगों पर भी रोक लगेगी. जिससे घटनाएं कम होंगी. क्षेत्र के खंडा फलसा थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने भी वार्ड के पार्षद व जनता द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सीसीटीवी लगने से हमारी काफी परेशानियों का हल हो जाता है. क्योंकि, सीसीटीवी इन दिनों बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर जनता ऐसी पहल करती है तो पुलिस को भी सहयोग मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.