ETV Bharat / city

जोधपुर : घरों पर ही विसर्जित किए गए 'विघ्नहर्ता' प्रमुख जलाशयों पर रहा पुलिस का पहरा - Ganpati

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घरों में ही गणपति के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए थे. ऐसे में मंगलवार को लोगों ने घर पर आस्था के साथ भगवान गणेश का विसर्जन किया. प्रमुख जलशयों पर पुलिस भी मुस्तैद रही. जो भी लोग जलाशयों पर गणपति विसर्जन के लिए आ रहे थे उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा था.

Vighna vinashak immerse at homes
घरों पर ही विसर्जित किए गए विघ्न विनाशक
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 8:04 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते गणपति मूर्ति स्थापना सहित विसर्जन पर भीड़ न लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया रोक लगाई गई थी. इसी कड़ी में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर लोगों ने घरों में ही गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के चलते इस बार गणपति महोत्सव घरों में ही परिवारजनों तक सीमित रहा.

घरों पर ही विसर्जित किए गए विघ्न विनाशक

इस वर्ष ना तो शोभा यात्राएं निकलीं और ना ही सड़कों और चौराहों पर गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी. जोधपुर के सभी प्रमुख जलाशयों पर गणपति विसर्जन ना हो जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. गणपति विसर्जन ना हो और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना हो जिसकी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी शहर के राउंड पर रहे.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ाः ना ढोल नगाड़े ना ही जुलूस, आस्था और सादगी से हुआ बप्पा का विसर्जन

उन्होंने जोधपुर के कायलाना इलाके का जायजा लिया और समस्त पुलिस अधिकारियों को नियमों की पालना करवाने के निर्देश दिए. हालांकि गणपति विसर्जन पर पाबंदी लगने के बाद भी कई लोग गणपति की प्रतिमाओं को लेकर जलाशयों के समीप आते हुए दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया.

जैसलमेर में अनंत चतुर्दशी पर कई जगहों पर हुआ गणपति का विसर्जन...

जैसलमेर में मंगलवार को उत्साह और भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश का कई जगहों पर विसर्जन किया गया. हालांकि, कोरोना के चलते इस बार हर बार की भांति जमावड़ा देखने को नहीं मिला. लेकिन गणपति के प्रति श्रद्धा के कारण कई भक्तजन विसर्जन में शामिल हुए.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते गणपति मूर्ति स्थापना सहित विसर्जन पर भीड़ न लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया रोक लगाई गई थी. इसी कड़ी में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर लोगों ने घरों में ही गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के चलते इस बार गणपति महोत्सव घरों में ही परिवारजनों तक सीमित रहा.

घरों पर ही विसर्जित किए गए विघ्न विनाशक

इस वर्ष ना तो शोभा यात्राएं निकलीं और ना ही सड़कों और चौराहों पर गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी. जोधपुर के सभी प्रमुख जलाशयों पर गणपति विसर्जन ना हो जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. गणपति विसर्जन ना हो और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना हो जिसकी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी शहर के राउंड पर रहे.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ाः ना ढोल नगाड़े ना ही जुलूस, आस्था और सादगी से हुआ बप्पा का विसर्जन

उन्होंने जोधपुर के कायलाना इलाके का जायजा लिया और समस्त पुलिस अधिकारियों को नियमों की पालना करवाने के निर्देश दिए. हालांकि गणपति विसर्जन पर पाबंदी लगने के बाद भी कई लोग गणपति की प्रतिमाओं को लेकर जलाशयों के समीप आते हुए दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया.

जैसलमेर में अनंत चतुर्दशी पर कई जगहों पर हुआ गणपति का विसर्जन...

जैसलमेर में मंगलवार को उत्साह और भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश का कई जगहों पर विसर्जन किया गया. हालांकि, कोरोना के चलते इस बार हर बार की भांति जमावड़ा देखने को नहीं मिला. लेकिन गणपति के प्रति श्रद्धा के कारण कई भक्तजन विसर्जन में शामिल हुए.

Last Updated : Sep 1, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.