जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते गणपति मूर्ति स्थापना सहित विसर्जन पर भीड़ न लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया रोक लगाई गई थी. इसी कड़ी में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर लोगों ने घरों में ही गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के चलते इस बार गणपति महोत्सव घरों में ही परिवारजनों तक सीमित रहा.
इस वर्ष ना तो शोभा यात्राएं निकलीं और ना ही सड़कों और चौराहों पर गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दी. जोधपुर के सभी प्रमुख जलाशयों पर गणपति विसर्जन ना हो जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. गणपति विसर्जन ना हो और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना हो जिसकी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी शहर के राउंड पर रहे.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ाः ना ढोल नगाड़े ना ही जुलूस, आस्था और सादगी से हुआ बप्पा का विसर्जन
उन्होंने जोधपुर के कायलाना इलाके का जायजा लिया और समस्त पुलिस अधिकारियों को नियमों की पालना करवाने के निर्देश दिए. हालांकि गणपति विसर्जन पर पाबंदी लगने के बाद भी कई लोग गणपति की प्रतिमाओं को लेकर जलाशयों के समीप आते हुए दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया.
जैसलमेर में अनंत चतुर्दशी पर कई जगहों पर हुआ गणपति का विसर्जन...
जैसलमेर में मंगलवार को उत्साह और भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश का कई जगहों पर विसर्जन किया गया. हालांकि, कोरोना के चलते इस बार हर बार की भांति जमावड़ा देखने को नहीं मिला. लेकिन गणपति के प्रति श्रद्धा के कारण कई भक्तजन विसर्जन में शामिल हुए.