जोधपुर. कोरोना के मामलों (Corona Cases) में राज्य में प्रतिदिन इक्का-दुक्का रोगी सामने आ रहे हैं. इस बीच बुधवार को जोधपुर में भी एक नया कोरोना (New Corona Case) का मामला सामने आया है. जोधपुर में बीएसएफ के एक जवान की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई है.
जोधपुर स्वास्थ्य विभाग (jodhpur health department) के अनुसार जवान पूरी तरह से स्वस्थ है. जवान का कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) हो चुका है. 28 वर्षीय बीएसएफ का जवान एथलेटिक है, उसे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाहर जाना था, जिसके लिए कोरोना जांच करवाई जो पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला के अनुसार बीएसएफ को सूचना देकर जवान को आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं, जिसके पालना शुरू हो गई है.
गौरतलब है कि जोधपुर में जैसलमेर निवासी सेना के जवान की पत्नी का उपचार एमजीएच में चल रहा है. इस दौरान उसके पति की भी गत दिनों रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया था. जोधपुर में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद से लगातार मामले कम हो गए और बीते 15 दिनों में यह पहला मामला पॉजिटिव आया है.