ETV Bharat / city

सीएम गहलोत बोले लंपी बीमारी गुजरात से आई है, विभाग कर रहा पूरा काम - रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर कहा कि लंपी बीमारी गुजरात से आई है. हमारा विभाग पूरी तरह से काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने मेहरानगढ़ हादसे को लेकर कहा कि हम हादसा भूले नहीं हैं.

Ashok Gehlot
सीएम गहलोत
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:37 PM IST

जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहे. एयरपोर्ट पर बात करते हुए सीएम गहलोत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लंपी बीमारी (Ashok Gehlot on Lumpy Disease) को लेकर कहा कि यह बीमारी गुजरात से आई है. हमारा विभाग पूरी तरह से काम कर रहा है. आज ही मेरी केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में बात हुई है.

गहलोत ने कहा कि जो बातें मैंने जयपुर में कही थी है सारे वादे निभाऊंगा. हमारे अधिकारी लगातार फील्ड में हैं. अभी वैक्सीन नहीं आई है, जब भी आएगी हम पशु पालकों तक पहुंचाएंगे. गौशालाओं को अनुदान देने के लिए सरकार ने अलग विभाग बना रखा है और हम लगातार उनके संवर्धन पर काम कर रहे हैं.

वहीं, गहलोत सरकार अब 14 साल पहले हुए मेहरानगढ़ हादसे (Mehrangarh accident) के पीड़ितों की सुध लेने जा रही है. इसके लिए सर्वे करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेहरानगढ़ किले में स्थित चामुंडा मंदिर में दर्शन के दौरान हुए हादसे से जुड़े परिवारों की स्थिति जानने के लिए सर्वे (Ashok Gehlot on Mehrangarh accident) किया जाएगा. उन परिवारों को सहायता और संबल देने पर सरकार काम करेगी. गुरुवार को जोधपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अभी मेहरानगढ़ हादसा भूले नहीं हैं. मैंने आज कलेक्टर से कहा है कि सभी 216 परिवारों का सर्वे करवाएं. इनमें 185 परिवार जोधपुर शहर के हैं.

लंपी बीमारी गुजरात से आई है

पढ़ें- अब याद आए मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ित, परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए बनाई समिति

गहलोत ने कहा कि सर्वे से सामने आएगा कि उनकी क्या स्थिति है. हम उनके लिए क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर में जो हादसा हुआ ऐसी घटनाएं वापस नहीं हो इसको लेकर सरकार काम कर रही है. केवल एक मंदिर ही नहीं प्रदेश के सभी मंदिर जहां ज्यादा भीड़ होती है वहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर हम योजना बना रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा बड़ी संख्या में शहर के लोग भी उनसे मिलने आए. गहलोत ने उनकी परिवेदना सुनी.

2008 में हुई घटना- मेहरानगढ़ किले में स्थित चामुंडा मंदिर में नवरात्र प्रतिपदा 30 सितंबर 2008 में सुबह जल्दी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने के बाद हादसा हुआ था. जिसमें 216 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जस्टिस जसराज चोपड़ा की अध्यक्षता में चोपड़ा आयोग का गठन इस मामले की जांच के लिए किया गया. लेकिन आज दिन तक चोपड़ा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है.

सीएम गहलोत ने मनाई राखी- वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर स्थित अपने सरकारी निवास में परिवारजनों के साथ रक्षाबंधन पर्व को मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं (Ashok Gehlot Rakshabandhan Wishes) दी. साथ ही प्रदेशवासियों से भाईचारा और स्नेह को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार (Rakshabandhan 2022) भाई बहन के पावन रिश्ते का त्यौहार है. भाई बहन की रक्षा करें यही इस पर्व की थीम होती है जो सदियों से चली आ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में इस पर्व का महत्व बढ़ता जा रहा है. भाई बहन का रिश्ता मजबूती के साथ समाज में सामने आ रहा है.

जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहे. एयरपोर्ट पर बात करते हुए सीएम गहलोत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लंपी बीमारी (Ashok Gehlot on Lumpy Disease) को लेकर कहा कि यह बीमारी गुजरात से आई है. हमारा विभाग पूरी तरह से काम कर रहा है. आज ही मेरी केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में बात हुई है.

गहलोत ने कहा कि जो बातें मैंने जयपुर में कही थी है सारे वादे निभाऊंगा. हमारे अधिकारी लगातार फील्ड में हैं. अभी वैक्सीन नहीं आई है, जब भी आएगी हम पशु पालकों तक पहुंचाएंगे. गौशालाओं को अनुदान देने के लिए सरकार ने अलग विभाग बना रखा है और हम लगातार उनके संवर्धन पर काम कर रहे हैं.

वहीं, गहलोत सरकार अब 14 साल पहले हुए मेहरानगढ़ हादसे (Mehrangarh accident) के पीड़ितों की सुध लेने जा रही है. इसके लिए सर्वे करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेहरानगढ़ किले में स्थित चामुंडा मंदिर में दर्शन के दौरान हुए हादसे से जुड़े परिवारों की स्थिति जानने के लिए सर्वे (Ashok Gehlot on Mehrangarh accident) किया जाएगा. उन परिवारों को सहायता और संबल देने पर सरकार काम करेगी. गुरुवार को जोधपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अभी मेहरानगढ़ हादसा भूले नहीं हैं. मैंने आज कलेक्टर से कहा है कि सभी 216 परिवारों का सर्वे करवाएं. इनमें 185 परिवार जोधपुर शहर के हैं.

लंपी बीमारी गुजरात से आई है

पढ़ें- अब याद आए मेहरानगढ़ हादसे के पीड़ित, परिवारों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए बनाई समिति

गहलोत ने कहा कि सर्वे से सामने आएगा कि उनकी क्या स्थिति है. हम उनके लिए क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी मंदिर में जो हादसा हुआ ऐसी घटनाएं वापस नहीं हो इसको लेकर सरकार काम कर रही है. केवल एक मंदिर ही नहीं प्रदेश के सभी मंदिर जहां ज्यादा भीड़ होती है वहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर हम योजना बना रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा बड़ी संख्या में शहर के लोग भी उनसे मिलने आए. गहलोत ने उनकी परिवेदना सुनी.

2008 में हुई घटना- मेहरानगढ़ किले में स्थित चामुंडा मंदिर में नवरात्र प्रतिपदा 30 सितंबर 2008 में सुबह जल्दी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने के बाद हादसा हुआ था. जिसमें 216 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जस्टिस जसराज चोपड़ा की अध्यक्षता में चोपड़ा आयोग का गठन इस मामले की जांच के लिए किया गया. लेकिन आज दिन तक चोपड़ा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है.

सीएम गहलोत ने मनाई राखी- वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर स्थित अपने सरकारी निवास में परिवारजनों के साथ रक्षाबंधन पर्व को मनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं (Ashok Gehlot Rakshabandhan Wishes) दी. साथ ही प्रदेशवासियों से भाईचारा और स्नेह को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार (Rakshabandhan 2022) भाई बहन के पावन रिश्ते का त्यौहार है. भाई बहन की रक्षा करें यही इस पर्व की थीम होती है जो सदियों से चली आ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में इस पर्व का महत्व बढ़ता जा रहा है. भाई बहन का रिश्ता मजबूती के साथ समाज में सामने आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.