जोधपुर. जिले में हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर में जर्जर अवस्था में बने मकान लगातार भरभराकर गिर रहे हैं. जोधपुर नगर निगम द्वारा जर्जर अवस्था में बने मकानों को नोटिस देने के बाद भी मकान मालिकों ने मकान खाली नहीं किया है और ना ही नगर निगम उन मकानों को लेकर कोई कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में शनिवार को शहर के त्रिपोलिया बाजार में भारी बारिश होने के कारण एक पुरानी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई.
इस दौरान आसपास की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है घटना के बाद से मौके पर दहशत का माहौल हो गया है. वहीं बिल्डिंग के अंदर चल रही दुकान में लगभग 5 से 6 लोग काम कर थे जिनके दबे होने की आशंका पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस और निगम प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और निगम प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
टीम द्वारा बिल्डिंग का मलबा हटाने के बाद पता लगा कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पहुंचे बहरोड़, पूर्व मंत्री के बेटे के निधन पर जताया शोक
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचा और उसने भी निगम और पुलिस प्रशासन का सहयोग किया. बताया जा रहा है कि जर्जर अवस्था में भरभराकर गिरी बिल्डिंग को नगर निगम द्वारा पहले भी नोटिस दिया जा चुका है. लेकिन दुकान मालिक ने उसे खाली नहीं किया. जिसके बाद शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते बिल्डिंग गिर गई. फिलहाल, नगर निगम की टीम द्वारा मौके से बिल्डिंग के मलबे को हटाया जा रहा है.