जोधपुर. बासनी इंडस्ट्रीज एरिया में सोमवार दोपहर एक ऑटोमोबाइल औद्योगिक इकाई में अचानक आग लग गई. इकाई में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने से आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया. रबड़ के सामान भी मौजूद होने से आग तेजी से फैली. आनन-फानन में वहां काम करने वाले कर्मचारी और मजूदरों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.
बढ़ती आग को देख फायर ब्रिग्रेड को सूचित किया गया. मौके पर तीन से चार दमकलें पहुंची. आग बुझाने का प्रयास किया गया. इस बीच आस-पास की फैक्ट्रियों में भी लोग दहशत में आ गए. पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई. मजूदरों को बाहर निकाला गया. बासनी थाने से पुलिस का जाप्ता तैनात करवाया गया.
पढ़ें: Fire In Dholpur : गत्ता फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का नुकसान
आग की स्थिति को देखते हुए सेना को सूचित (Army called to put out fire in Jodhpur) किया गया. सेना की दमकलें भी मौके पर पहुंची. फैक्ट्री के पीछे की तरफ भी दमकलकर्मियों ने मोर्चा संभाला. तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन ऑटोमोबाइल पाटर्स फैक्ट्री होने से रह-रह कर आग सुलगती रही. एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया की इकाइयों में अग्निशमन से जुड़े नियमों की पालना की जांच करवाई जाएगी. क्योंकि छोटी सी आग लगने पर भी मौजूदा संसाधनों का उपयोग नहीं किया जाता है. दमकलकर्मी भी फैक्ट्रियों में फायर फायटर सिस्टम नहीं होने से परेशान होते हैं.