जोधपुर. बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिदेशक अमित लोढ़ा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद अमित लोढ़ा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीमा के पास रहने वाले ग्रामीण ओर बीएसएफ के बीच बॉर्डर इलाकों में एक अच्छा वातावरण देखने को मिल रहा है. बीएसएफ नियमित रूप से ग्रामीणों के लिए सिविल नेचर प्रोग्राम का आयोजन करती रहती है. जिसके कारण ग्रामीणों और जवानों के बीच अच्छे संबंध बन रहे हैं.
बीएसएफ महानिदेशक अमित लोढ़ा ने बताया कि बॉर्डर के पास रहने वाले ग्रामीण लोग बीएसएफ की काफी मदद करते हैं. साथ ही बीएसएफ द्वारा भी ग्रामीणों को समय-समय पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है. ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत होने पर बीएसएफ द्वारा पानी के टैंकर सप्लाई किए जाते हैं. ग्रामीणों के बच्चों की पढ़ाई के लिए बीएसएफ पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाती है. मौसमी बीमारियों के समय बीएसएफ के डॉक्टर ग्रामीणों का इलाज करते हैं और दवाइयां भी उपलब्ध करवाते हैं.
बीएसएफ महानिदेशक ने बताया कि बॉर्डर इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों द्वारा हमें कई खुफिया सूचना दी जाती है. उन सूचनाओं के आधार पर बीएसएफ कार्रवाई भी करती है. इस दौरान आईजी अमित लोढ़ा ने बताया कि सीमा पार पाकिस्तान में पाक- चाइना के संयुक्त इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भी बीएसएफ द्वारा निरंतर नजर रखी जा रही है और इसकी पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा रही है.