ETV Bharat / city

'किसी और से शादी की तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा' की धमकी देने वाला चढ़ा निर्भया स्क्वाड के हत्थे - Nirbhaya Squad caught accused

जयपुर की एक युवती को एक मनचला पिछले 5 महीने से परेशान कर रहा था. युवक युवती व उसके मंगेतर को लगातार कॉल व व्हाट्सऐप मैसेज कर तंग कर रहा था. उसने युवती को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी ओर से शादी की, तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा. आरोपी को निर्भया स्क्वाड ने पकड़ हरमाड़ा पुलिस के हवाले कर (Youth arrested who was threatening to girl) दिया.

Youth arrested in Jaipur who was threatening to girl
'किसी और से शादी की तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा' की धमकी देने वाला चढ़ा निर्भया स्क्वाड के हत्थे
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 11:00 PM IST

जयपुर. 'किसी ओर से शादी की तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा', यह कह कर युवती को धमकाने वाले मनचले को निर्भया स्क्वायड ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. हरमाड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर (Youth arrested who was threatening to girl) लिया. आरोपी युवक, युवती के साथ ही उसके मंगेतर को भी पिछले 5 महीने से धमकी दे रहा था.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम के पास एक लड़की ने कॉल कर शिकायत की. उसने बताया कि वह काफी परेशान है और योगेश नाम का एक लड़का पिछले 5 महीनों से लगातार उसे और उसके मंगेतर को कॉल व व्हाट्सऐप मैसेज कर परेशान कर रहा है. युवती को धमकियां देता है कि अगर किसी ओर से शादी कर ली, तो जिदंगी बर्बाद कर दूंगा. इस पर युवती और मंगेतर से हरमाड़ा थाने में लिखित रिपोर्ट दिलवाई गई और आरोपी की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें: डूंगरपुर: अपनी मर्जी से शादी करने पर परिवार से मिल रही युवती को धमकी, थाने में लगाई सुरक्षा की गुहार

पुलिस से करने लगा गालीगलौच: निर्भया स्क्वॉयड टीम ने हरमाड़ा थाना पुलिस की मदद से योगेश तंवर की तलाश शुरू की. पुलिस टीम ढूंढते हुए योगेश तंवर तक जा पहुंची. युवती और उसके मंगेतर को धमकियां देकर परेशान करने के बारे में पूछा और आगे ऐसा नहीं करने के बारे में समझाइश की कोशिश की गई. आरोपी योगेश तंवर ने बोला,'मैं तो ऐसे ही कॉल करके परेशान करुंगा. इस लड़की ने यदि किसी और से शादी कर ली तो इसको मार दूंगा.' आरोपी मरने-मारने की धमकियां देने के साथ ही पुलिस से गालीगलौच करने लगा. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी योगेश तंवर को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

पढ़ें: एक तरफा प्यार में दी जान से मारने की धमकी, नवविवाहिता जोड़ा पहुंचा SP कार्यालय

लड़कियों पर फब्तियां कसना पड़ा भारी: वहीं, गोविंददेवजी पार्क में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के दौरान जय निवास बाग में खड़ा होकर आने-जाने वाली औरतों-लड़कियों की तरफ गंदी हरकतें कर रहे मनचले लटू मलिक को निर्भया स्क्वायड ने बमुश्किल पकड़कर माणक चौक थाने में गिरफ्तार करवाया है.

जयपुर. 'किसी ओर से शादी की तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा', यह कह कर युवती को धमकाने वाले मनचले को निर्भया स्क्वायड ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. हरमाड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर (Youth arrested who was threatening to girl) लिया. आरोपी युवक, युवती के साथ ही उसके मंगेतर को भी पिछले 5 महीने से धमकी दे रहा था.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि निर्भया स्क्वाड टीम के पास एक लड़की ने कॉल कर शिकायत की. उसने बताया कि वह काफी परेशान है और योगेश नाम का एक लड़का पिछले 5 महीनों से लगातार उसे और उसके मंगेतर को कॉल व व्हाट्सऐप मैसेज कर परेशान कर रहा है. युवती को धमकियां देता है कि अगर किसी ओर से शादी कर ली, तो जिदंगी बर्बाद कर दूंगा. इस पर युवती और मंगेतर से हरमाड़ा थाने में लिखित रिपोर्ट दिलवाई गई और आरोपी की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें: डूंगरपुर: अपनी मर्जी से शादी करने पर परिवार से मिल रही युवती को धमकी, थाने में लगाई सुरक्षा की गुहार

पुलिस से करने लगा गालीगलौच: निर्भया स्क्वॉयड टीम ने हरमाड़ा थाना पुलिस की मदद से योगेश तंवर की तलाश शुरू की. पुलिस टीम ढूंढते हुए योगेश तंवर तक जा पहुंची. युवती और उसके मंगेतर को धमकियां देकर परेशान करने के बारे में पूछा और आगे ऐसा नहीं करने के बारे में समझाइश की कोशिश की गई. आरोपी योगेश तंवर ने बोला,'मैं तो ऐसे ही कॉल करके परेशान करुंगा. इस लड़की ने यदि किसी और से शादी कर ली तो इसको मार दूंगा.' आरोपी मरने-मारने की धमकियां देने के साथ ही पुलिस से गालीगलौच करने लगा. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी योगेश तंवर को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

पढ़ें: एक तरफा प्यार में दी जान से मारने की धमकी, नवविवाहिता जोड़ा पहुंचा SP कार्यालय

लड़कियों पर फब्तियां कसना पड़ा भारी: वहीं, गोविंददेवजी पार्क में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के दौरान जय निवास बाग में खड़ा होकर आने-जाने वाली औरतों-लड़कियों की तरफ गंदी हरकतें कर रहे मनचले लटू मलिक को निर्भया स्क्वायड ने बमुश्किल पकड़कर माणक चौक थाने में गिरफ्तार करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.