ETV Bharat / city

पीएम मोदी पर लिखी बुक की तारीफ के बीच देवनानी बोले, अभी चल रहा मोदी युग - पीएम मोदी पर लिखी बुक

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने मौजूदा युग को मोदी युग करार दे दिया है. वहीं देवनानी ने पीएम मोदी पर लिखी बुक की तुलना गीता से कर डाली. उन्होंने कहा कि गीता की तरह ही यह किताब आगे बढ़ने और जनता की सेवा करने की प्रेरणा देती है.

Vasudev Devnani compared Modi book with Geeta and called it Modi era
अब वासुदेव देवनानी ने गीता और पीएम मोदी पर लिखी बुक पर कही ये बड़ी बात, कहा-अभी चल रहा मोदी युग
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:30 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' किताब की गीता से तुलना कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विवादों में आए थे. अब भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने मौजूदा युग को 'मोदी युग' ही करार दे (Vasudev Devnani comment on book on PM Modi) दिया. देवनानी ने कहा कि गीता और मोदी@20 का अपना-अपना महत्व है लेकिन मैं पुस्तकों की तुलना करने के पक्ष में नहीं हूं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह बात कही. देवनानी ने कहा कि इन्हें समान कह सकते है. गीता का अपना स्थान है और इस किताब का अपना स्थान. लेकिन दोनों का लक्ष्य लगभग एक समान है. गीता हमेशा कर्म प्रधान है और हम उससे हम कर्म करना सीखते हैं तो वहीं मोदी की यह किताब भी आगे बढ़ने और जनता की सेवा करने की प्रेरणा देती है. इसलिए किसी भी पुस्तक में आपस में तुलना करने के पक्ष में मैं नहीं हूं क्योंकि हर पुस्तक का अपना स्थान और महत्व होता है.

पीएम मोदी पर लिखी बुक की तारीफ में क्या बोल गए वासुदेव देवनानी...

अभी हम मोदी युग में जी रहे हैं: पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए (Vasudev Devnani praised PM Modi) यह तक कह डाला कि अभी हम मोदी युग में जी रहे हैं. यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा जिस तरह मोदी सरकार के कार्यकाल में मोदी ने हर वर्ग और क्षेत्र को छूते हुए वहां विकास को आगे बढ़ाया उसके बाद यह कहा जा सकता है. देवनानी ने कहा जिस तरह महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन को जन के साथ जोड़कर जन आंदोलन बनाया. ठीक उसी तरह मोदी ने विकास की यात्रा में जनता को जोड़ा.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने श्रीमद्भागवत गीता से की पीएम मोदी पर लिखी किताब की तुलना

मोदी के शौचालय निर्माण अभियान से रेप केस में आई कमी, लेकिन राजस्थान रहा अछूता: देवनानी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और देश भर में शौचालय निर्माण से जुड़े अभियान के कारण महिला उत्पीड़न के केसों में 22 प्रतिशत तक कमी आई. वहीं बलात्कार के मामलों में 14 प्रतिशत तक की कमी देखी गई. हालांकि जब देवनानी से पूछा कि राजस्थान में भी क्या बलात्कार और महिला उत्पीड़न के मामलों में कोई कमी आई, तो उन्होंने कहा राजस्थान में महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में कोई कमी नहीं देखी गई.

पढ़ें: शेखावत के बयान पर डोटासरा का पलटवार, चापलूसी करनी है तो PM मोदी को श्रीकृष्ण बता देते

बुक के प्रचार के लिए जावड़ेकर, तोमर सहित ये नेता आएंगे राजस्थान: देवनानी ने बताया कि मोदी जी पर आधारित इस पुस्तक पर चर्चा और जानकारी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी 11 प्रबुद्ध जन सम्मेलन और एक कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में रखेंगे. देवनानी ने कहा कि आगामी 3 और 4 सितंबर को इस पुस्तक के प्रचार के लिए बने हुए केंद्रीय संयोजक और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी राजस्थान आएंगे. वे 3 सितंबर को शाहपुरा और जयपुर में इस पुस्तक से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. वही 4 सितंबर को भीलवाड़ा और अजमेर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी तरह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगामी 28 अगस्त को इस पुस्तक से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर आएंगे. वहीं वीके सिंह भी 2 सितंबर को जोधपुर में आएंगे. इसी तरह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मोदी से जुड़ी इस किताब के कार्यक्रम में अलवर आएंगे.

पढ़ें: डोटासरा vs देवनानी : वीर सावरकर पर बयान देकर घिरे डोटासरा...देवनानी ने कहा- ये इनकी संकुचित सोच से बाहर का मामला

क्या खास है इस पुस्तक में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित इस पुस्तक में कुल 21 चैप्टर हैं, जिन्हें देश के अलग-अलग जाने-माने लोगों ने लिखा है. फिलहाल यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में बाजार में मिल रही है, लेकिन देवनानी बताते हैं कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में हिंदी भाषा में भी यह पुस्तक बाजार में अवेलेबल होगी. बीजेपी इस पुस्तक पर चर्चा और जानकारी देने के मकसद से देश भर में कई कार्यक्रम कर रही है. अब तक देश में 200 कार्यक्रम हो चुके हैं और राजस्थान में 15 जिलों में यह कार्यक्रम हो चुके हैं.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' किताब की गीता से तुलना कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विवादों में आए थे. अब भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने मौजूदा युग को 'मोदी युग' ही करार दे (Vasudev Devnani comment on book on PM Modi) दिया. देवनानी ने कहा कि गीता और मोदी@20 का अपना-अपना महत्व है लेकिन मैं पुस्तकों की तुलना करने के पक्ष में नहीं हूं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह बात कही. देवनानी ने कहा कि इन्हें समान कह सकते है. गीता का अपना स्थान है और इस किताब का अपना स्थान. लेकिन दोनों का लक्ष्य लगभग एक समान है. गीता हमेशा कर्म प्रधान है और हम उससे हम कर्म करना सीखते हैं तो वहीं मोदी की यह किताब भी आगे बढ़ने और जनता की सेवा करने की प्रेरणा देती है. इसलिए किसी भी पुस्तक में आपस में तुलना करने के पक्ष में मैं नहीं हूं क्योंकि हर पुस्तक का अपना स्थान और महत्व होता है.

पीएम मोदी पर लिखी बुक की तारीफ में क्या बोल गए वासुदेव देवनानी...

अभी हम मोदी युग में जी रहे हैं: पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए (Vasudev Devnani praised PM Modi) यह तक कह डाला कि अभी हम मोदी युग में जी रहे हैं. यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा जिस तरह मोदी सरकार के कार्यकाल में मोदी ने हर वर्ग और क्षेत्र को छूते हुए वहां विकास को आगे बढ़ाया उसके बाद यह कहा जा सकता है. देवनानी ने कहा जिस तरह महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन को जन के साथ जोड़कर जन आंदोलन बनाया. ठीक उसी तरह मोदी ने विकास की यात्रा में जनता को जोड़ा.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने श्रीमद्भागवत गीता से की पीएम मोदी पर लिखी किताब की तुलना

मोदी के शौचालय निर्माण अभियान से रेप केस में आई कमी, लेकिन राजस्थान रहा अछूता: देवनानी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और देश भर में शौचालय निर्माण से जुड़े अभियान के कारण महिला उत्पीड़न के केसों में 22 प्रतिशत तक कमी आई. वहीं बलात्कार के मामलों में 14 प्रतिशत तक की कमी देखी गई. हालांकि जब देवनानी से पूछा कि राजस्थान में भी क्या बलात्कार और महिला उत्पीड़न के मामलों में कोई कमी आई, तो उन्होंने कहा राजस्थान में महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में कोई कमी नहीं देखी गई.

पढ़ें: शेखावत के बयान पर डोटासरा का पलटवार, चापलूसी करनी है तो PM मोदी को श्रीकृष्ण बता देते

बुक के प्रचार के लिए जावड़ेकर, तोमर सहित ये नेता आएंगे राजस्थान: देवनानी ने बताया कि मोदी जी पर आधारित इस पुस्तक पर चर्चा और जानकारी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी 11 प्रबुद्ध जन सम्मेलन और एक कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में रखेंगे. देवनानी ने कहा कि आगामी 3 और 4 सितंबर को इस पुस्तक के प्रचार के लिए बने हुए केंद्रीय संयोजक और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी राजस्थान आएंगे. वे 3 सितंबर को शाहपुरा और जयपुर में इस पुस्तक से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. वही 4 सितंबर को भीलवाड़ा और अजमेर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी तरह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगामी 28 अगस्त को इस पुस्तक से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर आएंगे. वहीं वीके सिंह भी 2 सितंबर को जोधपुर में आएंगे. इसी तरह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मोदी से जुड़ी इस किताब के कार्यक्रम में अलवर आएंगे.

पढ़ें: डोटासरा vs देवनानी : वीर सावरकर पर बयान देकर घिरे डोटासरा...देवनानी ने कहा- ये इनकी संकुचित सोच से बाहर का मामला

क्या खास है इस पुस्तक में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित इस पुस्तक में कुल 21 चैप्टर हैं, जिन्हें देश के अलग-अलग जाने-माने लोगों ने लिखा है. फिलहाल यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में बाजार में मिल रही है, लेकिन देवनानी बताते हैं कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में हिंदी भाषा में भी यह पुस्तक बाजार में अवेलेबल होगी. बीजेपी इस पुस्तक पर चर्चा और जानकारी देने के मकसद से देश भर में कई कार्यक्रम कर रही है. अब तक देश में 200 कार्यक्रम हो चुके हैं और राजस्थान में 15 जिलों में यह कार्यक्रम हो चुके हैं.

Last Updated : Aug 26, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.