ETV Bharat / city

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कालख बांध का लिया जायजा...

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कालख बांध का जायजा लिया. इस दौरान BJP प्रतिनिधियों ने मंत्री से कालख बांध में यमुना का पानी लाने की मांग की. वहीं, मंत्री ने इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

Gajendra Singh Shekhawat, जयपुर न्यूज
समस्या सुनते मंत्री
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 1:21 PM IST

झोटवाड़ा (जयपुर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कालख बांध पहुंचे, जहां उन्होंने कालख हनुमान के दर्शन किए. इस दौरान भाजपा प्रतिनिधियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कालख बांध में यमुना का पानी लाने का आग्रह किया. जिस पर मंत्री ने जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है.

Gajendra Singh Shekhawat, जयपुर न्यूज
समस्या सुनते मंत्री

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्राचीन कालख बांध का जायजा लेने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे, जहां पर उन्होंने कालख हनुमान जी के दर्शन किए. वहीं, इस दौरान उन्होंने प्राचीन कालख बांध का जायजा लिया. साथ ही भाजपा प्रतिनिधियों ने जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन देकर यमुना का पानी कालख बांध में लाने के मांग की. कालवाड़ के युवा नेता नरेंद्र मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश बालोटिया और पूर्व भाजपा महामंत्री सुणडा श्योराण आदि प्रतिनिधियों ने जल शक्ति मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें उन्होंने बताया कि बांध कई तहसीलों में सिंचाई का महत्वपूर्ण स्त्रोत है. इसका अस्तित्व बिना पानी के खतरे में पड़ता जा रहा है. बांध से सटी बांडी नदी में यमुना का पानी आता है तो इस नदी के द्वारा कालख बांध को पुनर्जीवित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें. शेखावाटी के लाल अजय को अंतिम विदाई, शहीद के सीने से लिपटकर पत्नी बोली- फिर मिलेंगे...

वहीं प्रतिनिधियों ने मांग की कि झोटवाड़ा विधानसभा के साथ कई तहसीलों गांव में किसानों के लिए यह वरदान साबित होगा. इसलिए यमुना से कालख बांध में पानी की योजना बनाकर जल्द से जल्द बांध में पहुंचाया जाए. जिसपर जल शक्ति मंत्री ने कहा कि वे केंद्र में जल्द से जल्द इस मांग को रखकर पूरा करवाने की कोशिश करेंगे. इस दौरान केंद्र मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का मंदिर में साफा बंधवा कर उनका स्वागत किया गया.

झोटवाड़ा (जयपुर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कालख बांध पहुंचे, जहां उन्होंने कालख हनुमान के दर्शन किए. इस दौरान भाजपा प्रतिनिधियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कालख बांध में यमुना का पानी लाने का आग्रह किया. जिस पर मंत्री ने जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है.

Gajendra Singh Shekhawat, जयपुर न्यूज
समस्या सुनते मंत्री

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्राचीन कालख बांध का जायजा लेने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे, जहां पर उन्होंने कालख हनुमान जी के दर्शन किए. वहीं, इस दौरान उन्होंने प्राचीन कालख बांध का जायजा लिया. साथ ही भाजपा प्रतिनिधियों ने जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन देकर यमुना का पानी कालख बांध में लाने के मांग की. कालवाड़ के युवा नेता नरेंद्र मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश बालोटिया और पूर्व भाजपा महामंत्री सुणडा श्योराण आदि प्रतिनिधियों ने जल शक्ति मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें उन्होंने बताया कि बांध कई तहसीलों में सिंचाई का महत्वपूर्ण स्त्रोत है. इसका अस्तित्व बिना पानी के खतरे में पड़ता जा रहा है. बांध से सटी बांडी नदी में यमुना का पानी आता है तो इस नदी के द्वारा कालख बांध को पुनर्जीवित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें. शेखावाटी के लाल अजय को अंतिम विदाई, शहीद के सीने से लिपटकर पत्नी बोली- फिर मिलेंगे...

वहीं प्रतिनिधियों ने मांग की कि झोटवाड़ा विधानसभा के साथ कई तहसीलों गांव में किसानों के लिए यह वरदान साबित होगा. इसलिए यमुना से कालख बांध में पानी की योजना बनाकर जल्द से जल्द बांध में पहुंचाया जाए. जिसपर जल शक्ति मंत्री ने कहा कि वे केंद्र में जल्द से जल्द इस मांग को रखकर पूरा करवाने की कोशिश करेंगे. इस दौरान केंद्र मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का मंदिर में साफा बंधवा कर उनका स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.