ETV Bharat / city

First woman cricketer from Rajasthan: उदयपुर की सोनल कलाल का इंडिया A टीम में चयन

राजस्थान के उदयपुर की महिला क्रिकेटर सोनल कलाल का चयन इंडिया ए क्रिकेट टीम (Sonal Kalal selected in Indian woman cricket Team A) में हुआ है. इस मुकाम पर पहुंचने वाली सोनल राजस्थान की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. सोनल 4 दिसंबर से विजयवाड़ा में खेली जाने वाली सीनियर वीमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी की इंडिया A टीम का हिस्सा होंगी.

Sonal Kalal, India A cricket team
सोनल कलाल का इंडिया A टीम में चयन
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान की महिला क्रिकेटर सोनल कलाल का इंडिया ए टीम (Sonal Kalal selected in Indian woman cricket Team A) में चयन किया गया है. इस मुकाम पर पहुंचने वाली सोनल राजस्थान की पहली महिला क्रिकेटर (First woman cricketer from Rajasthan in Indian woman cricket Team A) बन गई हैं. सोनल बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर विमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगी.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया की बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर विमेन वनडे कैलेंडर टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की सोनल कलाल का चयन इंडिया ए टीम में किया गया है. हाल ही में आयोजित हुई राष्ट्रीय सीनियर वीमेन वनडे ट्रॉफी व T20 ट्रॉफी में सोनल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसीके चलते सोनल का चयन इंडिया ए टीम में किया गया है.

पढ़ें: Jaisalmer Indian Army Exercise : भारतीय सेना ने साबित किया- कम समय में और सीमित स्थान पर बड़ा युद्ध लड़ने में हम सक्षम

लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनल उदयपुर की रहने वाली हैं. बीसीसीआई की वीमेन चयन कमेटी ने सोनल को आगामी 4 दिसंबर से विजयवाड़ा में खेली जाने वाली सीनियर वीमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी की इंडिया A टीम में चुना है. सोनल राजस्थान की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिनका चयन बीसीसीआई की सीनियर वर्ग महिला क्रिकेट में इंडिया A टीम में चयन हुआ है. सोनल के इंडिया A टीम में चयन होने पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, सचिव महेंद्र शर्मा व समस्त कार्यकारिणी ने खुशी जताई है.

जयपुर. राजस्थान की महिला क्रिकेटर सोनल कलाल का इंडिया ए टीम (Sonal Kalal selected in Indian woman cricket Team A) में चयन किया गया है. इस मुकाम पर पहुंचने वाली सोनल राजस्थान की पहली महिला क्रिकेटर (First woman cricketer from Rajasthan in Indian woman cricket Team A) बन गई हैं. सोनल बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर विमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगी.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया की बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर विमेन वनडे कैलेंडर टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की सोनल कलाल का चयन इंडिया ए टीम में किया गया है. हाल ही में आयोजित हुई राष्ट्रीय सीनियर वीमेन वनडे ट्रॉफी व T20 ट्रॉफी में सोनल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसीके चलते सोनल का चयन इंडिया ए टीम में किया गया है.

पढ़ें: Jaisalmer Indian Army Exercise : भारतीय सेना ने साबित किया- कम समय में और सीमित स्थान पर बड़ा युद्ध लड़ने में हम सक्षम

लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनल उदयपुर की रहने वाली हैं. बीसीसीआई की वीमेन चयन कमेटी ने सोनल को आगामी 4 दिसंबर से विजयवाड़ा में खेली जाने वाली सीनियर वीमेन वनडे चैलेंजर ट्रॉफी की इंडिया A टीम में चुना है. सोनल राजस्थान की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिनका चयन बीसीसीआई की सीनियर वर्ग महिला क्रिकेट में इंडिया A टीम में चयन हुआ है. सोनल के इंडिया A टीम में चयन होने पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, सचिव महेंद्र शर्मा व समस्त कार्यकारिणी ने खुशी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.