ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की कार्रवाई में 9 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही एक स्कूटी और 23,580 रुपए की नगदी जब्त की गई है.

smugglers arrested in jaipur, smugglers arrested
जयपुर पुलिस की कार्रवाई में 9 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तारजयपुर पुलिस की कार्रवाई में 9 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:20 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा की तस्करी के मामले में मुरलीपुरा निवासी प्रेम कुमार यादव और बंटी मालावत को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही एक स्कूटी और 23,580 रुपए नगदी जब्त की गई है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 437 प्रकरण दर्ज कर 564 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव, एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम गठित की गई है. सीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल पवन का जिला और कांस्टेबल अनिल कुमार को सूचना मिली थी कि मुरलीपुरा इलाके में बंटी मालावत अवैध मादक पदार्थ गांजे की दूसरे राज्यों से तस्करी करवाकर खुद जयपुर में गांजा की सप्लाई कर रहा है.

सूचना पर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम मुरलीपुरा इलाके में पहुंची. मुरलीपुरा थाना पुलिस के सहयोग से अंतराज्यीय तस्कर प्रेम कुमार यादव और बंटी मालावत को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 750 ग्राम गांजा, एक स्कूटी और 23580 रुपए नगदी जब्त की गई है. आरोपी बंटी मालावत से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का पूरा परिवार ही गांजा और अवैध शराब की बिक्री में लिप्त है. पहले भी आरोपी का भाई अनिल मालावत जो कि करधनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, माता और पिता अवैध मादक पदार्थ और शराब की बिक्री में गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि वह स्वयं दूसरे राज्यों से मादक पदार्थ गांजा लेकर आता है, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण अपने लोगों से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करवा रहा है. 12 दिसंबर को भी बिहार निवासी हाल मुरलीपुरा निवासी प्रेम कुमार यादव से गांजा की खेप मंगवाई थी. आरोपी प्रेम कुमार यादव से पूछताछ में सामने आया कि वह स्वयं दिव्यांग है, जिसकी वजह से पुलिस शक नहीं करती है. वह गांजा को शीट में फोम के स्थान पर लगाकर बस और प्राइवेट टेक्सियों के माध्यम से जयपुर लाता था.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा की तस्करी के मामले में मुरलीपुरा निवासी प्रेम कुमार यादव और बंटी मालावत को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही एक स्कूटी और 23,580 रुपए नगदी जब्त की गई है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 437 प्रकरण दर्ज कर 564 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव, एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम गठित की गई है. सीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल पवन का जिला और कांस्टेबल अनिल कुमार को सूचना मिली थी कि मुरलीपुरा इलाके में बंटी मालावत अवैध मादक पदार्थ गांजे की दूसरे राज्यों से तस्करी करवाकर खुद जयपुर में गांजा की सप्लाई कर रहा है.

सूचना पर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम मुरलीपुरा इलाके में पहुंची. मुरलीपुरा थाना पुलिस के सहयोग से अंतराज्यीय तस्कर प्रेम कुमार यादव और बंटी मालावत को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 750 ग्राम गांजा, एक स्कूटी और 23580 रुपए नगदी जब्त की गई है. आरोपी बंटी मालावत से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का पूरा परिवार ही गांजा और अवैध शराब की बिक्री में लिप्त है. पहले भी आरोपी का भाई अनिल मालावत जो कि करधनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, माता और पिता अवैध मादक पदार्थ और शराब की बिक्री में गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि वह स्वयं दूसरे राज्यों से मादक पदार्थ गांजा लेकर आता है, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण अपने लोगों से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करवा रहा है. 12 दिसंबर को भी बिहार निवासी हाल मुरलीपुरा निवासी प्रेम कुमार यादव से गांजा की खेप मंगवाई थी. आरोपी प्रेम कुमार यादव से पूछताछ में सामने आया कि वह स्वयं दिव्यांग है, जिसकी वजह से पुलिस शक नहीं करती है. वह गांजा को शीट में फोम के स्थान पर लगाकर बस और प्राइवेट टेक्सियों के माध्यम से जयपुर लाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.