जयपुर. प्रदेश के रोडवेज बेड़े में जल्द ही 876 नई बसें शामिल होगी इसमें से 76 बसों की खरीद हो चुकी है. यह जानकारी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को प्रश्नकाल में लगे विधायक विजयपाल मिर्धा के एक सवाल के जवाब में दी.
इस दौरान खाचरियावास ने यह भी कहा कि बुटाटी धाम नागौर आने जाने वाली जो बसें बंद कर दी गई है उनका संचालन आगामी 3 दिन में वापस शुरू कर दिया जाएगा. प्रश्नकाल में विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहां की बुटाटी धाम में प्रदेशभर के लोग पैरालाइसिस का इलाज कराने आते हैं लेकिन यहां की कई रूटों से जुड़ी रोडवेज बसों का संचालन 20 अक्टूबर 2019 से बंद कर दिया गया है, इसे शुरू किया जाना चाहिए जिस पर खाचरियावास ने यह आश्वासन दिया.
खाचरियावास ने बताया कि जल्द ही 50 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी जा रही है तो ही ग्रामीण बसों का संचालन भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. खाचरियावास ने कहा की विधायकों की मांग किए जाने पर प्राथमिकता के अनुसार नई बसों को विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा.