ETV Bharat / city

जनता कर्फ्यू के समर्थन में जयपुर के कारोबारी, 22 मार्च को प्रतिष्ठान बंद - जयपुर समाचार

22 मार्च यानी रविवार को पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. ऐसे में अब जनता के साथ जयपुर में कारोबारी भी इस कदम के समर्थन में उतर गए हैं.

जनता कर्फ्यू, corona virus, कोरोना वायरस
जनता कर्फ्यू के समर्थन में व्यापारी
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 5:26 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जिसके तहत जयपुर के विभिन्न व्यापार मंडलों ने इस जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ इस जंग में अब आम जनता के साथ कारोबारी भी उतर आए हैं.

जनता कर्फ्यू के समर्थन में व्यापारी

पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

जयपुर के व्यापार मंडलों से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे ताकि इस देश में कोरोना वायरस से जो हालात उत्पन्न हुए हैं. उन पर काबू पाया जा सके.

पढ़ें: Corona Alert: अजमेर दरगाह क्षेत्र में सभी प्रतिष्ठान बंद, लेकिन दरगाह में आवाजाही जारी

हालांकि कारोबारियों का कहना है कि आम जनता से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को इस बंद से बाहर रखा जाएगा ताकि दूध और किराना जैसी आवश्यक वस्तुएं आम जनता को उपलब्ध हो सके. वहीं कारोबारियों ने वित्त मंत्री को एक पत्र भी लिखा है और पूर्ण महामारी के संक्रमण काल में व्यापार व उद्योग जगत को होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया है, साथ ही यह भी मांग की है सरकार परेशानी की इस घड़ी में कारोबारियों का भी ध्यान रखें और प्रशासन और बैंक के तहत होने वाले कार्यों में राहत प्रदान करें.

जयपुर. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जिसके तहत जयपुर के विभिन्न व्यापार मंडलों ने इस जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ इस जंग में अब आम जनता के साथ कारोबारी भी उतर आए हैं.

जनता कर्फ्यू के समर्थन में व्यापारी

पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

जयपुर के व्यापार मंडलों से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे ताकि इस देश में कोरोना वायरस से जो हालात उत्पन्न हुए हैं. उन पर काबू पाया जा सके.

पढ़ें: Corona Alert: अजमेर दरगाह क्षेत्र में सभी प्रतिष्ठान बंद, लेकिन दरगाह में आवाजाही जारी

हालांकि कारोबारियों का कहना है कि आम जनता से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को इस बंद से बाहर रखा जाएगा ताकि दूध और किराना जैसी आवश्यक वस्तुएं आम जनता को उपलब्ध हो सके. वहीं कारोबारियों ने वित्त मंत्री को एक पत्र भी लिखा है और पूर्ण महामारी के संक्रमण काल में व्यापार व उद्योग जगत को होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया है, साथ ही यह भी मांग की है सरकार परेशानी की इस घड़ी में कारोबारियों का भी ध्यान रखें और प्रशासन और बैंक के तहत होने वाले कार्यों में राहत प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.