जयपुर. गुलाबी नगरी रविवार को सैलानियों से गुलजार हो गई. कोरोना के बाद एक बार फिर से जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की रौनक देखने को मिल रही है. आमेर महल और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा. इसके साथ ही नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर भी सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली.
सुबह से ही आमेर की सड़कों पर पर्यटक वाहनों की रेलमपेल देखने को मिली. आमेर महल में भी रविवार को रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे. महल में रविवार को 8593 सैलानियों ने विजिट किया. जिससे 7 लाख 77 हजार से ज्यादा की आय हुई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 2021 में रिकॉर्ड तोड़ सैलानी विजिट करने पहुंचे. नाहरगढ़ पार्क में 2800 से ज्यादा सैलानियों ने भ्रमण किया. जिससे करीब एक लाख से ज्यादा का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है.
पढे़ं: आज चुनाव हो जाएं तो तीन-चौथाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना लेगी: अरुण सिंह
नाहरगढ़ पार्क पहुंचे पर्यटकों ने वन्यजीवों की अठखेलियां को अपने कैमरों में कैद किया. टाइगर एंक्लोजर में टाइगर नाहर और टाइग्रेस महक की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हुए. नाहरगढ़ पार्क में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे, जहां बच्चों ने भी वन्यजीवों की अठखेलियां को देखकर लुत्फ उठाया. ज्यादातर वन्यजीव अपने एंक्लोजर में बाहर घूमते हुए नजर आए. सर्दी का मौसम होने की वजह से टाइगर, लॉयन, पैंथर समेत अन्य वन्यजीव धूप में घूमते हुए नजर आए.
नाहरगढ़ फोर्ट पर भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे तो अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर और हवा महल में भी काफी सैलानी पहुंचे. रविवार के अवकाश को सैलानियों ने पिकनिक के रूप में एंजॉय किया. कई पर्यटक ऐसे भी थे जो कोरोना के बाद पहली बार घूमने निकले, लंबे समय बाद घर से निकलकर परिवार के साथ एंजॉय करना लोगों को काफी उत्साह पूर्वक रहा.