जयपुर. मतदान दिवस पर जयपुर शहर के पर्यटक स्थल भी सैलानियों के लिए बंद रहेंगे. नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से मतदान दिवस 29 अक्टूबर और 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को बंद रखा जाएगा और 1 नवंबर को जयपुर ग्रेटर के पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए बंद रहेंगे.
इस दौरान जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव के चलते मतदान दिवस को पुरातत्व विभाग के राजकीय संग्रहालय और स्मारक बंद रहेंगे. 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव के चलते जयपुर के हवामहल, जंतर- मंतर, ईश्वरलाट, नाहरगढ फोर्ट और आमेर महल सहित हेरिटेज क्षेत्र में पुरातत्व स्मारक व संग्रहालयों पर पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके लिए पुरातत्व निदेशालय ने आदेश निकाल चुनाव क्षेत्र में सभी संग्रहालय और स्मारक बंद रहेगे. जो संग्रहालय और स्मारकों पर चुनावी क्षेत्र के कार्मिक ड्यूटी दे रहे तो उनकों मतदान समय तक छूट देते हुए मतदान कर कार्मिक कार्यालय पर उपस्थित हो सकता है.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
पुरातत्व निदेशक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर नगर निगम जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर के आम चुनाव 2020 में सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान दिवसों को सम्बन्धित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. आदेश के अनुसार सम्बन्धित नगर निगम क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा.
नगर निगम जयपुर हेरिटेज के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस, 29 अक्टूबर को और नगर निगम जयपुर ग्रेटर के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.