जयपुर. आईपीएल मैच के सीजन के दौरान राजधानी जयपुर में विभिन्न सटोरिए सक्रिय हो जाते हैं, जो फ्लैट किराए पर लेकर पुलिस की नजरों से बचते हुए सट्टा खिलाने का काम करते हैं. ऐसे ही 3 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएसटी साउथ ने सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित सचिवालय विहार के एक फ्लैट में दबिश दी. जहां से पुलिस टीम ने 16 मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, 1.50 लाख रुपए नकद और डायरी में करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है. पुलिस गिरफ्त में आए अनिल लालवानी, हरीश कुमार और अशोक बालचंदानी से पूछताछ की जा रही (Three bookies arrested in Jaipur) है.
हरियाणा की लाइन और जयपुर में सट्टा: डीएसटी साउथ के प्रभारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया (Cricket batting in Jaipur) गया. गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपी काफी लंबे समय से क्रिकेट सट्टे के धंधे में लिप्त हैं. आरोपी हरियाणा के किसी बड़े बुकी से लाइन लेकर जयपुर में आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे थे. हरियाणा के किस बुकी से लाइन ली गई थी, इसके बारे में आरोपियों से जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही आरोपी किन शहरों के लोगों को सट्टा खिला रहे थे और उनके नेटवर्क में अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं, इन तमाम चीजों को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः जोधपुर: IPL मैच पर सट्टा लगाते युवक गिरफ्तार, 2 लाख नगद, 1945 डॉलर सहित लग्जरी कार जब्त