जयपुर. राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित बहुमंजिला फ्लैट्स के आवंटन के लिए 1 सितम्बर से पंजीकरण योजना शुरू की गई थी. इसमें आवेदकों से ली गई पंजीकरण राशि पुर्नभुगतान/ समायोजन नहीं किये जाने संबंधी प्रावधान में आंशिक संशोधन किया गया है.
संशोधन के मुताबिक वरीयता लॉटरी में असफल रहे आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के आवेदकों को उनकी मूल पंजीकरण राशि 2 हजार रुपये और अल्प आय वर्ग के आवेदकों को 3 हजार 500 रुपये रिफण्ड करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही योजना के लाभार्थियों की मूल पंजीकरण राशि मण्डल नियमानुसार आवंटित फ्लैट की लागत में समायोजित करने का निर्णय लिया गया है.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ये आंशिक संशोधन वर्तमान में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं के पंजीकरण योजनाओं पर ही लागू होगा. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्टों में 2 हज़ार 398 आवास बनेंगे. प्रताप नगर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सेक्टर 8 और सेक्टर 26 में दो प्रोजेक्टों में आवास निर्मित किए जाएंगे. इनमें सेक्टर 26 में निर्मित होने वाली योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 720 आवास बनाए जाएंगे.
पढ़ें- राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ही रहेंगे...चुनाव से पहले पायलट को मिल सकती है कमान
इनमें एक फ्लैट का बिल्टअप एरिया 378.42 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 7 लाख 65 हजार रूपये रखी गई है. इसी योजना में अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 620 फ्लैट निर्मित किए जाएंगे. इस फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 548.12 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 11 लाख 10 हजार रुपये रखी गई है. इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही सेक्टर-8, प्रताप नगर में एक अन्य आवासीय योजना विकसित की जाएगी. जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 130 आवास बनाए जाएंगे.
एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 352 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 7 लाख 11 हजार रूपये होगी. इसी तरह अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 114 फ्लैट बनाए जाएंगे. इसका सुपर बिल्टअप एरिया 550 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 11 लाख 11 हजार रूपये होगी. इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना, अरावली विहार, भिवाड़ी में 808 फ्लैट बनाए जाएंगे. इनमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिये 536 और अल्प आय वर्ग के लिये 272 फ्लैट बनाए जाएंगे.
बता दें कि तीनों योजनाओं में 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिये ई-मित्र पर जाकर या घर बैठे आवेदन किया जा सकता है.