ETV Bharat / city

राजसमंद में 'दीये' की अलख चमकने लगी है... - Diya Kumari

राजस्थान की 25 में से 19 सीटों पर पत्ते खोल चुकी भाजपा शेष बची 6 सीटों को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पा रही है. इस बीच राजसमंद सीट से टिकट की दावेदार दीया कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है....

राजसमंद सीट के लिए दीया कुमारी को उनके समर्थक सोशल मीडिया पर दे रहे हैं बधाई।
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 11:09 AM IST

जयपुर . प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से राजसमंद सहित 6 सीटों पर भाजपा की उलझन बरकरार है. इस उलझन से पार्टी अभी बाहर निकले. उससे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश मंत्री और पूर्व विधायक दीया कुमारी को राजसमंद से प्रत्याशी बनाए जाने का हवाला देकर बधाई और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है.

यह बधाई और शुभकामना संदेश सोशल मीडिया के जरिए दीया कुमारी को दिए जा रहे हैं. शुभकामनाएं संदेश देने वाले बकायदा फेसबुक पर दीया कुमारी की फोटो के साथ पोस्ट डाल रहे हैं. जिसमें उन्हें राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की शुभकामनाएं दी जा रही है. इस प्रकार की पोस्ट कई भाजपा कार्यकर्ता और दीया कुमारी के प्रशंसकों ने फेसबुक पर मंगलवार देर रात को ही डालना शुरू कर दिया हैं. उस पर सैकड़ों लोगों ने कॉमेंट्स और लाइक्स भी आ गए हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार तक अधिकृत रूप से राजसमंद सीट को लेकर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी. यहां आपको बता दें कि राजसमंद सीट पर जयपुर राजपरिवार से आने वाली दीया कुमारी का नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल है.

राजसमंद सीट के लिए दीया कुमारी को उनके समर्थक सोशल मीडिया पर दे रहे हैं बधाई।

लिहाजा दीया कुमारी के प्रशंसकों ने उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से पहले ही चुनावी कैंपेनिंग शुरू कर दी है. इस बीच सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि राजसमंद लोकसभा सीट से दीया कुमारी का टिकट लगभग फाइनल हो गया है. आपको बता दें कि इस सीट पर टिकट के दावेदारों के तौर पर दीया कुमारी, किरण माहेश्वरी और भंवर सिंह का नाम चर्चा में बना हुआ है. तीनों नेताओं को लेकर पार्टी की शीर्ष स्तर पर लॉबिंग जारी है.

Intro:प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही दीया कुमारी को सोशल मीडिया पर मिलने लगी शुभकामनाएं

फेसबुक पर भाजपा कार्यकर्ताओं और दीया के प्रशंसकों ने डाली पोस्ट

जयपुर (इंट्रो एंकर)
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से राजसमंद सहित 6 सीटों पर भाजपा को अपने प्रत्याशी घोषित करना शेष है लेकिन उससे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश मंत्री और पूर्व विधायक दीया कुमारी को राजसमंद से प्रत्याशी बनाए जाने का हवाला देकर बधाई और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। यह बधाई और शुभकामना संदेश सोशल मीडिया के जरिए दीया कुमारी को दिए जा रहे हैं। शुभकामनाएं संदेश देने वाले बकायदा फेसबुक पर दीया कुमारी की फोटो के साथ पोस्ट डाल रहे हैं,जिसमें उन्हें राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की शुभकामनाएं दी जा रही है। इस प्रकार की पोस्ट कई भाजपा कार्यकर्ता और दीया कुमारी के प्रशंसकों ने फेसबुक पर मंगलवार देर रात को ही डालना शुरू कर दिया है और उस पर सैकड़ों लोगों ने कॉमेंट्स और लाइक्स भी आ गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार तक अधिकृत रूप से राजसमंद सीट को लेकर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी। यहां आपको बता दें कि राजसमंद सीट पर जयपुर राजपरिवार से आने वाली दीया कुमारी का नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल है। लिहाजा दीया कुमारी के प्रशंसकों ने उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से पहले ही चुनावी कैंपेनिंग शुरू कर दी है।

(Edited vo pkg-Ticket milne se pehle badhai)




Body:(Edited vo pkg-Ticket milne se pehle badhai)


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.